सैमसंग गैलेक्सी J2 (2016) को मिला FCC का सर्टिफिकेट

सैमसंग गैलेक्सी J2 (2016) को मिला FCC का सर्टिफिकेट
HIGHLIGHTS

4.7 इंच के इस फोन में एंड्राइड मार्शमेलो और 1,500mAh की बैटरी मौजूद हो सकती है.

मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी सीरिज़ में एक और डिवाइस को जोड़ने की तैयारी कर ली है. बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी J2 (2016) नेक्स्ट जनरेशन की हाल ही में कुछ फोटोज लीक हुई थी, जिसे अभी FCC का सर्टिफिकेट मिल गया है.

इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

हालांकि कुछ तकनीकी कारणों के कारण इस लिस्टिंग में अभी इस स्मार्टफोन के बाकी फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई है सिवाय इसके मॉडल नंबर के.  इस स्मार्टफोन के सिर्फ मॉडल नंबर SM-J210F और इसके बैटरी 1,500mAh की जानकारी मिली है.

याद दिला दे कि इस स्मार्टफोन को गीकबेंच और AnTuTu बेंचमार्क में भी देखा गया है जहा इसके स्पेसिफिकेशन की जानकरी दी गई है. जिसमें क्वाड-कोर 1.5GHz प्रोसेसर के साथ स्प्रेडट्रम SC8830 SoC, 4.7 इंच (720p) डिस्प्ले, 8मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सेल का कैमरा, 2GB रैम और एंड्राइड मार्शमेलो दी गई है.

इसे भी देखें : एंड्राइड बीटा ऐप पर नज़र आया व्हाट्सऐप का विडियो कॉलिंग फीचर, जानें कैसे होगा डाउनलोड

इसे भी देखें : शाओमी ने अपना Yi एक्शन कैमरा 2 4K विडियो सपोर्ट के साथ किया लॉन्च

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo