कल आ रहा है Samsung का सस्ता 5G फोन, 10 हजार से भी कम होगी कीमत, लॉन्च से पहले ही स्पेसिफिकेशन्स लीक!

कल आ रहा है Samsung का सस्ता 5G फोन, 10 हजार से भी कम होगी कीमत, लॉन्च से पहले ही स्पेसिफिकेशन्स लीक!

Samsung Galaxy F06 5G को इस हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को कंपनी एंट्री लेवल सेगमेंट में पेश करेगी. यानी सस्ता स्मार्टफोन लेने वालों के लिए मौज होने वाली है. Samsung Galaxy F06 5G को कंपनी दो कलर ऑप्शन में पेश करेगी. इस फोन को कंपनी Flipkart और Samsung के स्टोर के माध्यम से बेचेगी.

Samsung Galaxy F06 5G के लॉन्च में कुछ दिन ही बाकी हैं. लेकिन, इससे पहले ही फोन की ज्यादातर जानकारी लीक हो गई है. इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स से लेकर लॉन्च कीमत तक के बारे में जानकारी सामने आ चुकी है. ऐसे में अगर आप सस्ता 5G फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बस कुछ दिन और आप इंतजार करके इस फोन के साथ जा सकते हैं.

Samsung Galaxy F06 5G की लॉन्च डेट और संभावित कीमत

Flipkart पर Samsung Galaxy F06 5G को लेकर एक माइक्रोसाइट बनाई गई है. इस फोन को 12 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा. इस फोन को कंपनी के रिटेल स्टोर्स के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा. Samsung Galaxy F06 5G की कीमत को लेकर भी खुलासा किया गया है.

यह भी पढ़ें: एक और नए वायरस से हाहाकार! अब SparkCat ने लोगों को डराया, आज ही कर लें ये काम

रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy F06 5G की कीमत भारत में 10 हजार रुपये से कम हो सकती है. भारत में इसकी कीमत 9 हजार से 9,999 रुपये के बीच हो सकती है. इस फोन को ब्लू और लिट वायलेट कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया जा सकता है.

Samsung Galaxy F06 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

आने वाले Samsung Galaxy F06 5G में 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.8-इंच की HD+ LCD स्क्रीन दी जा सकती है. इलमें वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले कटआउट दिया जा सकता है. हालांकि, इसके बेजेल्स देखने से बड़े लग रहे हैं. फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक बिल्ट-इन स्टोरेज दिया जा सकता है.

Samsung Galaxy F06 5G में Dimensity 6300 चिपसेट दिया जा सकता है. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Galaxy F06 5G में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर होगा. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. कंपनी ने बताया है कि फोन चार साल के Android OS अपग्रेड और सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा.

Samsung Galaxy F06 5G में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसके साथ 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा. हालांकि, कंपनी बॉक्स के साथ चार्जर नहीं देगी. आपको अलग से चार्जर खरीदना पड़ेगा. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटडे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: लाना था कम कीमत वाला Voice-SMS ओनली प्लान..Jio, Airtel और Vi ने तो कर दिया ‘बड़ा खेल’, TRAI का आदेश भी नहीं आया काम!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo