Samsung ने लॉन्च किये चार नए स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और बड़ी स्क्रीन से लैस

Samsung ने लॉन्च किये चार नए स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और बड़ी स्क्रीन से लैस
HIGHLIGHTS

सैमसंग (Samsung) ने अपने सभी 4 फोंस में 6.6-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी है

बैक पर सभी सैमसंग (Samsung) फोंस में 50MP का कैमरा दिया गया है

इतना ही नहीं सभी सैमसंग (Samsung) फोंस में ऑक्टा-कोर चिप है, साथ ही सभी एंड्रॉयड 12 पर आधारित है

सैमसंग (Samsung) ने गुपचुप तरीके से चार नए गैलेक्सी (Galaxy) लो-टू-मिड-रेंज फोन लॉन्च किए हैं। ये नए फोंस गैलेक्सी (Galaxy) ए13, गैलेक्सी (Galaxy) ए23, गैलेक्सी (Galaxy) एम23 और गैलेक्सी (Galaxy) एम33 के तौर पर लॉन्च किये गए हैं। गैलेक्सी (Galaxy) ए-सीरीज़ के दो फोनों को फीचर स्टोरीस के रूप में प्रदर्शित किया गया है, जिसमें इन्फोग्राफिक्स के माध्यम से इनके स्पेक्स और फीचर दिखाए गए हैं। हालांकि इसके अलावा नए गैलेक्सी (Galaxy) एम-लाइनअप हैंडसेट को उनके तकनीकी स्पेक्स और इमेजेस के साथ लिस्ट किया गया है। ये सभी डिटेल्स सैमसंग (Samsung) मोबाइल प्रेस वेबसाइट पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए Rs 500 से कम में सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लान

Samsung Galaxy A13 के स्पेक्स और फीचर 

सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी (Galaxy) ए13 में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.6 इंच का एफएचडी+ टीएफटी एलसीडी पैनल है। इस Infinity-V कटआउट में 8MP का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरों में 50MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो कॉन्फ़िगरेशन वाला क्वाड कैमरा सेटअप है। फोन में कौन सा प्रोसेसर है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि फोन में 6GB LPDDR4x रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज है। डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ एक्सपेंडेबिलिटी का ऑप्शन भी है। 

यह इमेज काल्पनिक है!

यह भी पढ़ें: POCO M4 Pro के साथ दे रही है कंपनी कमाल का ऑफर, फ्री मिलेगा यूट्यूब का यह लाभ

फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 25W चार्जर को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में आपको एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, वन यूआई 4.1 के साथ एंड्रॉइड 12, यूएसबी-सी 2.0, डुअल वीओएलटीई और एक 3.5 मिमी जैक मिल रहा है।

Samsung Galaxy A23 के स्पेक्स और फीचर 

सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी (Galaxy) ए23 एक टीएफटी एलसीडी पैनल को स्पोर्ट करता है जिसका साइज़ 6.6 इंच है। यह गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन के कैमरों में 8MP का सेल्फी शूटर, 50MP का मेन रियर कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड और दो 2MP सेंसर शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: हाल ही में OTT पर रिलीज़ हुए ये शॉ हैं सस्पेंस और थ्रिलर से भरे, नहीं देखें तो ज़रूर देखें इन्हें

फोन में आपको एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 4G चिपसेट मिल रहा है, इसे 8GB LPDDR4x रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। मशीन को पावर देने वाली बैटरी 5000mAH की सेल है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

Samsung Galaxy M23 के स्पेक्स और फीचर 

डिस्प्ले साइज़ और रेजोल्यूशन, फ्रंट कैमरा और बैक प्राइमरी कैमरा जैसा आपको अभी ऊपर बताया गया है, वैसा ही है। लेकिन, यह फोन सिर्फ तीन सेंसर के साथ आता है। 8MP का सुपरवाइड स्नैपर और 2MP का डेप्थ शूटर है। सैमसंग (Samsung) ने डिस्प्ले प्रोटेक्शन टाइप, प्रोसेसर का नाम और चार्जिंग स्पीड का खुलासा नहीं किया गया है। उपलब्ध मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन में आपको 4GB (LPDDR4x) +128GB (eMMC 5.1) स्टॉरिज मिल रहा है। बाकी स्पेसिफिकेशंस काफी हद तक ऊपर बताए गए दो डिवाइस जैसे ही हैं। 

यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी

Samsung Galaxy M33 के स्पेक्स और फीचर 

इस फोन में आपको एक 6000mAh की बैटरी, 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB eMMC 5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल रही है। प्रोसेसर, चार्जिंग स्पीड और कुछ अन्य डिटेल्स का खुलासा किया जाना बाकी है। इस बीच, अन्य डिटेल्स ऊपर बताए गए गैलेक्सी (Galaxy) ए23 के समान हैं। जैसे ही सैमसंग (Samsung) इन सभी फोन का खुलासा करेगा, हम इन सभी फोन के अन्य डिटेल्स और फीचर्स को जल्द ही आपके साथ साझा करने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: Amazon पर ऐसे मिल रहा है iQOO Z3 5G पर Rs 6000 तक का डिस्काउंट

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo