Realme ने पुष्टि कर दी है कि वह अपने Realme Narzo 50A Prime स्मार्टफोन के साथ इंडिया के बाजार में Box में चार्जर को नहीं देने वाली है
यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Realme Narzo 50A Prime स्मार्टफोन को इंडोनेशिया के बाजार में IDR 1,999,000 यानि लगभग 10,600 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है
Realme Narzo 50A Prime की इंडिया में क्या कीमत होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है
Realme स्मार्टफोन पैकेज से चार्जर्स को हटाने वाले ब्रांडों यानि Apple और Samsung की राह का ही अनुसरण करता नजर आ रहा है असल में सामने आ रहा है कि भारत में आगामी Narzo 50A Prime के साथ वॉल एडॉप्टर को बंडल नहीं किया जाएगा। इस बारे में आधिकारिक घोषणा हाल ही में रियलमी कम्युनिटी फोरम के जरिए हुई है। इसका मतलब है कि अभी तक तो कयास ही लगाए जा रहे थे लेकिन अब Realme ने भी पुष्टि कर दी है कि उसके आगामी Realme Narzo 50A Prime के साथ इंडिया में चार्जर नहीं किया जाने वाला है। Apple की तरह ही Realme भी बॉक्स में चार्जर को हटाने को लेकर पर्यावरणीय कारण बता रहा है। हमने आपको पहले ही बताया था कि Apple को बॉक्स से चार्जर हटाने से कितना फायदा हुआ है!
फोन 6.6-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 600 निट्स ब्राइटनेस और वाटरड्रॉप नॉच है।
फ्रंट कैमरा 8MP का सेंसर हो सकता है। बैक पर फोन में आपको 50MP+2MP+0.3MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा फोन में मौजूद अन्य स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस स्मार्टफोन में आपको Unisoc T612 चिपसेट मिल सकता है, 4+128GB तक मेमोरी विकल्प और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी फोन में दी जा सकती है।
अन्य चीजें जो आपको मिक्स में मिल सकती हैं, वे हैं 3.5 मिमी ऑडियो जैक, डुअल 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और Android 11 आधारित Realme UI R एडिशन सॉफ़्टवेयर आदि।
Realme Narzo 50A Prime Price और अन्य डिटेल्स
इंडोनेशिया में, Realme ने 4+64GB वैरिएंट के लिए Narzo 50A Prime की कीमत IDR 1,999,000 (₹10,600) और 4+128GB मॉडल के लिए IDR 2,199,000 (~₹11,700) रखी है। फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में आ सकता है।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile