मेटल बॉडी के साथ फ़िलिप्स S653H आधिकारिक रूप से पेश

HIGHLIGHTS

फ़िलिप्स S653H, 5.5-इंच वाले इस स्मार्टफ़ोन को आधिकारिक तौर पर पेश किया गया है. इसके तस्वीर देखकर कहा जा सकता है कि यह एक शानदार मेटल बॉडी वाला स्मार्टफ़ोन हो सकता है.

मेटल बॉडी के साथ फ़िलिप्स S653H आधिकारिक रूप से पेश

फ़िलिप्स S653H, 5.5-इंच वाले इस स्मार्टफ़ोन को आधिकारिक तौर पर पेश किया गया है. इसके तस्वीर देखकर कहा जा सकता है कि यह एक शानदार मेटल बॉडी वाला स्मार्टफ़ोन हो सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसमें आपको FHD IPS डिस्प्ले के साथ एक शानदार स्लीक मेटल बॉडी के साथ मिल रहा है. और कंपनी को अपने इस डिजाईन पर बड़ा नाज़ हो रहा है. कंपनी का कहना है कि इसमें एक शानदार डिजाईन वाला स्मार्टफ़ोन बनाया है. इसकी सबसे बड़ी खास बात इसका 6.95mm पतला होना है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

इसके अलावा बता दें कि फ़िलिप्स ने इस स्मार्टफ़ोन के डिजाईन में एक एंटेना को भी शामिल किया है. इसके साथ ही इसका एक और बढ़िया फीचर है इसका फिंगरप्रिंट सेंसर.

इस स्मार्टफ़ोन में 2GHz का ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर होने वाला है. साथ ही इसमें आपको 3GB की रैम भी मिल रही है. इसके अलावा 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया भी जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन का बजट इसके कैमरा से पता लगाया जा सकता है. इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का 720p कैमरा दिया गया है साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

इसके अलावा इसमें आपको 9V/1.8A चार्जर भी भी मिल रहा है जो फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है. साथ ही इसमें एक USB टाइप-C भी मौजूद है. साथ ही इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले और 2550mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S2 9.7 टैबलेट को मार्शमैलो का अपडेट शुरू

इसे भी देखें: लेनोवो वाइब S1 स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती

सोर्स: सोर्स:

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo