Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro भारत में 6200mAh तक बैटरी और वॉटरप्रूफ क्षमता के साथ हुए लॉन्च, कीमत जानें

HIGHLIGHTS

ओप्पो ने भारत में अपनी नई Reno14 Series को लॉन्च कर दिया है।

दोनों स्मार्टफोन्स IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं।

दोनों फोन्स में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro भारत में 6200mAh तक बैटरी और वॉटरप्रूफ क्षमता के साथ हुए लॉन्च, कीमत जानें

ओप्पो ने भारत में अपनी नई Reno14 Series को लॉन्च कर दिया है, जिसमें दो स्मार्टफोन: Oppo Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G पेश किए गए हैं। दोनों ही डिवाइसेज़ में प्रीमियम डिज़ाइन, दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस AI क्षमताओं को खासतौर पर हाईलाइट किया गया है। इन स्मार्टफोन्स में AMOLED डिस्प्ले, IP69 रेटिंग, मीडियाटेक का 4nm चिपसेट, 12GB तक रैम, 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ऐसे ही बहुत से दमदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए इनके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Oppo Reno 14 Pro, Reno 14 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

सबसे पहले डिस्प्ले और डिज़ाइन की बात करें तो, Reno 14 Pro में 6.83 इंच की और Reno 14 में 6.59 इंच की LTPS AMOLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले दी गई हैं। दोनों में 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फ्रंट और बैक दोनों में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है।

दोनों स्मार्टफोन्स IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं, यानी ये डिवाइसेज़ पानी और धूल से काफी हद तक सुरक्षित हैं। खास बात यह है कि ये फोन्स अंडरवॉटर फोटोग्राफी को भी सपोर्ट करते हैं। Reno 14 Pro पर्ल व्हाइट और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शंस में आया है। वहीं Reno 14 को पर्ल व्हाइट और फॉरेस्ट ग्रीन कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है।

परफॉर्मेंस के मामले में रेनो 14 प्रो MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट पर चलता है। वहीं रेनो 14 में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर है। रेनो 14 प्रो में 12GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज वेरिएंट्स मिलते हैं, जबकि रेनो 14 में 12GB तक रैम के साथ 256GB स्टोरेज का विकल्प है।

यह भी पढ़ें: Prime Day 2025 में जमकर करें शॉपिंग, सब्सक्रिप्शन के लिए नहीं देनी पड़ेगी एक भी कौड़ी, ये रहा फ्री का जुगाड़

रेनो 14 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा (3.5x ज़ूम) शामिल है। दूसरी ओर, रेनो 14 में 50MP का मेन OIS कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा (3.5x ज़ूम दिया गया है। दोनों फोन्स में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी और चार्जिंग के मामले में प्रो मॉडल में 6,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बाद, बेस्ट वेरिएंट में 6,000mAh बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15.0.2 पर काम करते हैं और कंपनी का दावा है कि इन्हें 3 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे।

AI फीचर्स के मामले में दोनों स्मार्टफोन्स एआई फ्लैश फोटोग्राफी, एआई लाइवफ़ोटो 2.0, एआई स्टाइल ट्रांसफ़र, एआई परफेक्ट शॉट, एआई रीकम्पोज़, एआई बेस्ट फेस और अन्य जैसी एडवांस्ड सुविधाओं से लैस हैं। अन्य फीचर्स में दोनों स्मार्टफोन में डुअल नैनो-सिम के साथ eSIM सपोर्ट, Bluetooth 5.4, 3-माइक्रोफोन नॉइस कैंसलेशन, गूगल जेमिनाई और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

Oppo Reno 14 Pro, Reno 14 की कीमत और उपलब्धता

Oppo Reno 14 Pro स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 12GB + 256GB शुरुआती वेरिएंट के लिए 49,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। जबकि 12GB + 512GB मॉडल 54,999 रुपए में आया है। दूसरी ओर, Reno 14 के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए, 12GB + 256GB की 39,999 रुपए और 12GB + 512GB की 42,999 रुपए रखी गई है। दोनों स्मार्टफोन्स 8 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें: 200 रुपए से कम में 70 दिन की वैलीडिटी! ये कंपनी दे रही 5 सबसे धाकड़ प्लान्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo