Prime Day 2025 में जमकर करें शॉपिंग, सब्सक्रिप्शन के लिए नहीं देनी पड़ेगी एक भी कौड़ी, ये रहा फ्री का जुगाड़

Prime Day 2025 में जमकर करें शॉपिंग, सब्सक्रिप्शन के लिए नहीं देनी पड़ेगी एक भी कौड़ी, ये रहा फ्री का जुगाड़

Amazon India ने अपने सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल Prime Day Sale 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह तीन दिनों का सेल इवेंट 12 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक चलने वाला है। हर साल की तरह इस बार भी इस सेल में कई प्रोडक्ट कैटेगरीज़ पर जबरदस्त छूट मिलेगी, लेकिन ध्यान रहे कि यह प्राइम डे सेल है, यानी ऑफर केवल प्राइम मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध रहेगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

भारत में Amazon Prime सब्सक्रिप्शन की कीमत 299 रुपए प्रति माह या 1,499 रुपए प्रति वर्ष है। इस मेंबरशिप के जरिए यूजर्स को फ्री वन-डे डिलीवरी, प्राइम वीडियो का एक्सेस, ई-बुक लेंडिंग, और एक्स्ट्रा डिस्काउंट जैसे कई फायदे मिलते हैं। लेकिन अगर आप सिर्फ प्राइम डे सेल के दौरान प्राइम का फायदा लेना चाहते हैं और सब्सक्रिप्शन के पैसे नहीं देना चाहते, तो हम आपके लिए एक भी कौड़ी खर्च किए बिना फ्री मेंबरशिप पाने के कुछ बेहतरीन तरीके लेकर आए हैं।

1. 30-Day Free Trial का इस्तेमाल करें

अगर आपने पहले कभी अमेज़न प्राइम का फ्री ट्रायल नहीं लिया है या काफी समय से मेंबरशिप से दूर हैं, तो आप 30 दिन की फ्री ट्रायल मेंबरशिप के लिए एलीजिबल हो सकते हैं। इस ट्रायल में एक्सक्लूसिव डील्स और सेल एक्सेस जैसे सभी प्राइम बेनिफिट्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Prime Day 2025 की डील्स रिवील; स्मार्टफोन्स से लेकर टीवी, एसी और ढेरों डिवाइसेज पर 80% तक की बंपर छूट

कैसे चेक करें ट्रायल के लिए एलीजिबिलिटी?

अपने Amazon अकाउंट में लॉग इन करें और फिर Prime Membership पेज पर जाएं। अगर “Start your free 30-day trial” का ऑप्शन दिखता है, तो आप इसे तुरंत एक्टिव कर सकते हैं। अगर “Join Prime” दिखता है, तो आप फिलहाल ट्रायल के लिए एलीजिबल नहीं हैं। ध्यान रखें कि आपको ट्रायल खत्म होने से पहले सब्सक्रिप्शन कैंसिल करना होगा ताकि पैसे न कटें। हालांकि, अगर आप उसे जारी रखना चाहते हैं तो किसी बदलाव की जरूरत नहीं है, ऑटोपे के जरिए अगले महीने का पेड सब्सक्रिप्शन शुरू हो जाएगा।

2. 18–24 साल के यूजर्स के लिए “Prime for Young Adults”

अमेज़न ने 18 से 24 साल के युवाओं के लिए एक खास प्लान लॉन्च किया है जिसे “Prime for Young Adults” कहा जाता है। यह पहले के “Prime Students” प्लान की जगह ले चुका है। इसमें आपको 6 महीने की फ्री ट्रायल मेंबरशिप मिलती है। इसके अलावा ट्रायल खत्म होने के बाद 50% की छूट दी जाती है। इसके लिए यूजर को Prime for Young Adults पेज पर जाकर साइन अप करना होगा। ट्रायल खत्म होने से पहले कैंसिल करने पर भी पूरे 6 महीने के फायदे मिलते रहेंगे।

3. अन्य ऑप्शंस

अगर आप ऊपर दिए गए दोनों तरीकों के लिए एलीजिबल नहीं हैं, तो भी हमारे पास आपके लिए कुछ और जुगाड़ हैं:

  • नया Amazon अकाउंट: एक नई ईमेल आईडी से अकाउंट बनाकर आप फिर से 30 दिन का फ्री ट्रायल एक्टिव कर सकते हैं।
  • Household Sharing: इस फीचर के तहत Amazon Prime एक मेंबरशिप को एक अन्य वयस्क और चार बच्चों के साथ शेयर करने की सुविधा देता है। दोनों वयस्कों को पेमेंट डिटेल्स साझा करनी होती हैं।
  • Prime Visa क्रेडिट कार्ड: Amazon और Whole Foods पर अक्सर शॉपिंग करने वालों के लिए Prime Visa कार्ड एक बढ़िया विकल्प है। इस कार्ड पर 5% कैशबैक मिलता है, जिससे Prime की लागत धीरे-धीरे कवर हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गईं 5 लेटेस्ट वेब सीरीज: दूसरे नंबर पर Squid Game 3 ने जमाई धाक, जानें कौन बना नंबर 1

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo