फोन को खोखला बना देता है ये वायरस! AI की मदद से हो जाता है सुपर खतरनाक, जानें कैसे रखें अपने आपको सेफ

फोन को खोखला बना देता है ये वायरस! AI की मदद से हो जाता है सुपर खतरनाक, जानें कैसे रखें अपने आपको सेफ

क्या आपका स्मार्टफोन भी आजकल बिना वजह गर्म हो रहा है? या फिर बैटरी तेजी से खत्म हो रही है? अगर आपको लगता है कि आपका फोन पुराना हो गया है, तो रुकिए! हो सकता है कि आपके फोन में एक ऐसा Malware घुस गया हो जो दिखाई तो नहीं देता, लेकिन अंदर ही अंदर आपके फोन को खोखला कर रहा है. यह नया वायरस इतना चालाक है कि यह AI का इस्तेमाल करके आपकी नाक के नीचे चोरी कर रहा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

चुपके से काम करता है यह मैलवेयर

आमतौर पर वायरस या मैलवेयर आपके फोन से पर्सनल डेटा चुराने या जासूसी करने के लिए आते हैं. लेकिन Dr. Web की रिपोर्ट में जिस नए मैलवेयर का खुलासा हुआ है, उसका मकसद बिल्कुल अलग है. यह वायरस Artificial Intelligence (AI) का इस्तेमाल करके यह पता लगाता है कि आपकी स्क्रीन पर कब विज्ञापन (ads) आ रहे हैं और फिर यह उन पर अपने आप क्लिक कर देता है. सबसे खतरनाक बात यह है कि आपको पता भी नहीं चलता कि बैकग्राउंड में यह सब हो रहा है.

फोन की बैटरी और स्पीड पर असर

चूंकि यह मैलवेयर लगातार बैकग्राउंड में काम करता रहता है और विज्ञापनों को लोड/क्लिक करता रहता है, इसका सीधा असर आपके फोन की सेहत पर पड़ता है.

  • बैटरी ड्रेन: आपकी बैटरी बहुत तेजी से खत्म होने लगती है.
  • धीमापन: फोन का प्रोसेसर व्यस्त रहने के कारण फोन हैंग होने लगता है और स्पीड कम हो जाती है.

कहां से आ रहा है यह खतरा?

रिसर्चर्स ने पाया है कि यह मैलवेयर मुख्य रूप से Third-party App Stores (जैसे Xiaomi का GetApps) और बाहर से डाउनलोड की गई APK फाइल्स के जरिए फैल रहा है. जो लोग गूगल प्ले स्टोर के बाहर से ‘मोडेड’ (Modded) या क्रैक ऐप्स डाउनलोड करते हैं, उनके फोन में इसके घुसने का खतरा सबसे ज्यादा है.

बचाव का तरीका

इससे बचने का सबसे आसान तरीका है- सावधानी.

  • Sideloading से बचें: कभी भी अनजान वेबसाइट से APK फाइल डाउनलोड करके इंस्टॉल न करें.
  • Play Protect: अपने फोन में Google Play Protect को हमेशा ऑन रखें, जो ऐसे खतरों को पहचान सकता है.
  • अपडेट: अपने फोन के एंड्रॉयड वर्जन और सिक्योरिटी पैच को हमेशा अपडेट रखें.

यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo