Prime Day 2025 की डील्स रिवील; स्मार्टफोन्स से लेकर टीवी, एसी और ढेरों डिवाइसेज पर 80% तक की बंपर छूट

Prime Day 2025 की डील्स रिवील; स्मार्टफोन्स से लेकर टीवी, एसी और ढेरों डिवाइसेज पर 80% तक की बंपर छूट

Amazon Prime Day एक बार फिर लौट रहा है और इस बार ऑफर्स पहले से भी ज्यादा धमाकेदार हैं। यह शॉपिंग इवेंट 12 जुलाई से 14 जुलाई तक, यानी 72 घंटे चलने वाला है जिसमें प्राइम मेंबर्स को नए प्रोडक्ट लॉन्च, ब्रांडेड डील्स और एंटरटेनमेंट गैजेट्स पर भारी छूट मिलने वाली है। चाहे आप एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हों या पुराना माइक्रोवेव बदलना चाहते हों, इस बार की सेल में सभी के लिए कुछ न कुछ है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Amazon Prime Day 2025 में ग्राहकों को 80% तक की छूट मिलने वाली है, वो भी लगभग हर बड़ी प्रोडक्ट कैटेगरी पर। ICICI और SBI कार्ड होल्डर्स को 10% एक्स्ट्रा बचत करने का मौका भी दिया जा रहा है। साथ ही, एक्सचेंज ऑफर और लंबे EMI प्लान्स के साथ यह अपनी विशलिस्ट को अपडेट करने का एक परफेक्ट मौका बन गया है।

स्मार्टफोन्स पर शानदार छूट और लेटेस्ट लॉन्च

इस साल OnePlus, iQOO, HONOR, OPPO, realme और Samsung जैसी कंपनियों की ओर से कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं। प्राइम डे सेल में नया Samsung Galaxy M36 5G और अपकमिंग OnePlus Nord CE5 खास आकर्षण का केंद्र बनने वाले हैं। मोबाइल्स और एक्सेसरीज़ पर 40% तक की छूट के साथ-साथ बैंक ऑफर, 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI और 60,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। iPhone 15 और Galaxy S24 Ultra जैसे फ्लैगशिप डिवाइसेज़ पर भी जबरदस्त डील्स हैं।

यह भी पढ़ें: BSNL ने सस्ते प्लान में कर दिया बड़ा फेर-बदल, सीधे 7 दिन के बेनेफिट गायब, रिचार्ज करने से पहले चेक कर लें

इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80% तक की छूट

अगर आप लैपटॉप, हेडफोन्स, वियरेबल्स या टैबलेट अपग्रेड करने का सोच रहे हैं तो ये समय आपके लिए परफेक्ट है। HP, Dell, Lenovo, Apple, Samsung और JBL जैसे ब्रांड्स के गैजेट्स पर भारी छूट मिलने वाली है। Sony हेडफोन्स, Amazfit स्मार्टवॉच और Apple iPad पर भी ऑफर्स आकर्षक होंगे।

टीवी और घरेलू डिवाइसेज पर बड़ा डिस्काउंट

600 से ज्यादा टीवी मॉडल्स पर 65% तक की छूट दी जाने वाली है। Sony, LG, TCL और Xiaomi जैसे ब्रांड्स के प्राइम डे एक्सक्लूसिव लॉन्च भी होंगे। यहां आप बैंक ऑफर, कूपन और एक्सचेंज बेनिफिट्स को मिलाकर 20,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। बड़ी स्क्रीन वाले टीवी 99 रुपए प्रतिदिन से शुरू हो रहे हैं, साथ ही 4 साल तक की एक्सटेंडेड वॉरंटी भी ऑफर की जा रही है।

घरेलू डिवाइसेज की बात करें तो फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी और डिशवॉशर जैसे प्रोडक्ट्स पर 65% तक की छूट मिल रही है। खासकर डिशवॉशर्स पर 50% तक का डिस्काउंट मिल रहा है, वहीं चिमनी और माइक्रोवेव पर भी बेहतरीन डील्स हैं।

स्मार्ट डिवाइसेज़ और एलेक्साकॉम्बो

Echo स्मार्ट स्पीकर्स और Fire TV Stick पर सबसे बड़ी छूट देखने को मिल रही है। Echo Pop कॉम्बो पर 56% तक की छूट है, जबकि Echo Show 8 पर 5,000 रुपए तक की कटौती दी जा रही है। किताबों के शौकीनों के लिए Kindle Paperwhite पर 3,000 रुपए तक की छूट प्राइम डे का एक शानदार ऑफर साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 16GB RAM वाले फोन के दाम में 13 हजार की छप्परफाड़ कटौती, इस जगह लग गई ऑफर्स की झड़ी!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo