अगले महीने आने वाला है Nothing का दमदार फोन, iPhone 16 Pro Max के कैमरे को भी देगा मात? आ गई जरूरी डिटेल्स
Nothing Phone 3a Series अगले महीने आने वाली है. इस सीरीज को 4 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले ही Nothing Phone 3a Series के प्रो मॉडल के मेन कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी कंपनी ने दे दी है. इसके प्रो मॉडल में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा.
Nothing Phone 3a Pro के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. कंपनी ने इसके बैक कैमरा का डिजाइन टीज किया है. टीजर में देखा जा सकता है कि फोन के कैमरे काफी अलग तरीके से सेट हैं. यानी ये ट्रेडिशनल डिजाइन से काफी अलग नजर आ रहे हैं. Nothing Phone 3a के कैमरा के बारे में कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी बताया है.
Nothing Phone 3a के कैमरा की तुलना कंपनी ने iPhone 16 Pro Max के कैमरे से की है. कंपनी ने इस फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सेल का “शेक फ्री” सेंसर देने का दावा किया है. इसके अलावा 50-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप Sony सेंसर दिया जाएगा. साथ में कंपनी 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड-एंगल शूटर दे सकती है.
यह भी पढ़ें: JioCoin की कितनी है कीमत? जानें आप कैसे कमा सकते हैं पैसे, मुकेश अंबानी का मास्टर प्लान है तैयार!
सेल्फी के लिए 50-मेगापिक्सल का कैमरा
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. Nothing का दावा है कि Nothing Phone 3a सीरीज के प्राइमरी कैमरे में किसी भी तुलनीय सेंसर की सबसे बड़ी “फुल वेल कैपेसिटी” है. यानी यह ज्यादा से ज्यादा लाइट को कैप्चर कर सकता है.
जिसकी वजह से एक सिंगल पिक्सल बिना सैचुरेटेड हुए कैप्चर हो सकता है. आपको बता दें कि फुल वेल कैपेसिटी जितनी ज्यादा होती है कैमरा बिना डिटेल्स खोए लाइट के लेवल की रेंज को उतना ही ज्यादा कैप्चर कर सकता है. कंपनी के जारी वीडियो से कन्फर्म होता है कि Nothing Phone 3a Series में 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा होगा.
60x तक का “अल्ट्रा” जूम
इसके अलावा यह 3x ऑप्टिकल जूम, 6x लॉसलेस जूम और 60x तक का “अल्ट्रा” जूम ऑफर करेगा. यह सेंसर यूजर्स को 6x मैग्नीफिकेशन तक के मैक्रो जूम शॉट्स कैप्चर करने में भी सक्षम बनाता है. कंपनी का दावा है कि इस तरह के इमेज को कैप्चर करने के लिए अलग से मैक्रो लेंस के उपयोग करने की जरूरत खत्म हो जाती है.
Nothing Phone 3a Series का एक कैमरा फीचर 4K वीडियो स्टेबिलाइजेशन है. कंपनी का दावा है कि यह वीडियो की स्थिरता को 200 प्रतिशत तक बढ़ा देता है. इससे फोन पर 4K/30fps तक शूट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile