मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स
iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro का इंतजार फैन्स काफी बेसब्री से कर रहे हैं. नई रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल महीने में iQOO Z10 Turbo सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. जबकि इस सीरीज के दूसरे वैरिएंट्स को दूसरी छमाही में पेश किए जाने की उम्मीद है. इन फोन को iQOO Z9 Turbo और Z9 Turbo+ के अगले वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार, iQOO इन फोन के साथ काफी बड़ी बैटरी देने वाला है. इसके अलावा कंपनी इसकी स्क्रीन और परफॉर्मेंस को भी अपग्रेड कर सकती है. बेहतर गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए दोनों ही फोन पावरफुल चिपसेट के साथ भी आ सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, Z10 Turbo में MediaTek Dimensity 8400+ प्रोसेसर होने की उम्मीद है.
iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro की परफॉर्मेंस
जबकि Z10 Turbo Pro में Snapdragon 8s Elite चिपसेट दिया जा सकता है. दोनों ही फोन मॉडल में फ्लैगशिप ग्रेड इंडिपेंडेंट ग्राफिक्स चिप दिए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा इन फोन में 1.5K LTPS फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस सुनिश्चित करेंगे.
यह भी पढ़ें: लाना था कम कीमत वाला Voice-SMS ओनली प्लान..Jio, Airtel और Vi ने तो कर दिया ‘बड़ा खेल’, TRAI का आदेश भी नहीं आया काम!
iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro की बैटरी
लीक के अनुसार, iQOO Z10 Turbo Pro में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7500mAh की दमदार बैटरी होने की उम्मीद है. जबकि स्टैंडर्ड Z10 Turbo में 7,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि बड़ी बैटरी होने के बाद भी इन फोन का वजन कोई खास भारी नहीं होगा.
लीक में बताया गया है कि iQOO Z10 Turbo Pro का मॉडल नंबर V2453A हो सकता है. यह Android 15-बेस्ड OriginOS 5 पर काम कर सकता है. इसमें 12GB RAM और Adreno 825 GPU दिया जा सकता है. जबकि iQOO Z10 Turbo मॉडल नंबर V2452A के साथ आ सकता है और MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है.
यानी कंपनी दमदार बैटरी के साथ इन फोन को लॉन्च कर मोबाइल जगत में तहलका मचा सकती है. ये फोन उनलोगों के अच्छा ऑप्शन बन सकते हैं जो बार-बार अपने स्मार्टफोन को चार्ज नहीं करना चाहते हैं. इतनी बड़ी बैटरी के साथ फोन आसानी से दो दिन तक साथ निभा सकता है. बाकी डिटेल्स के लिए हमें फोन के ऑफिशियल लॉन्च का इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा है बड़ा एस्टेरॉयड, टकराने की संभावना हुई दोगुनी, मचा सकता है भारी तबाही
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile