JioCoin की कितनी है कीमत? जानें आप कैसे कमा सकते हैं पैसे, मुकेश अंबानी का मास्टर प्लान है तैयार!

JioCoin की कितनी है कीमत? जानें आप कैसे कमा सकते हैं पैसे, मुकेश अंबानी का मास्टर प्लान है तैयार!

Reliance Jio अपने हाल ही में लॉन्च किए गए JioCoin को लेकर सस्पेंस बनाकर रखा है. कंपनी स्वदेशी डिजिटल करेंसी को पेश कर चुकी है. हालांकि, क्रिप्टोकरेंसी लवर्स अभी भी इसके बारे में अनुमान लगा रहे हैं. आइए समझते हैं क्या JioCoin और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं.

जियो के डेवलप की गई JioCoin करेंसी ने भारत के मोबाइल इंटरनेट स्पेस में क्रांति ला दी. यह काफी दिनों तक चर्चा में बना रहा. लेकिन, क्या यह Ethereum जैसी क्रिप्टोकरेंसी है. आपको बता दें कि बिटकॉइन या एथेरियम जैसी पूरी तरह से डिसेंट्रलाइज्ड ब्लॉकचेन आधारित क्वॉइन हैं. जबकि JioCoin एक डिजिटल रिवॉर्ड सिस्टम या लॉयल्टी पॉइंट्स की तरह ज्यादा काम करता हुआ दिखाई देता है.

JioCoin की ऑफिशियल कीमत अभी अनाउंस नहीं की गई है. हालांकि, बिजनेस सेक्टर में शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि यह लगभग $0.50 (₹43.30) प्रति टोकन पर बाजार में एंटर हो सकता है. खास बात है कि JioMart, Reliance पेट्रोल स्टेशन और दूसरे प्रमुख ब्रांडों सहित Jio के बड़े इकोसिस्टम के साथ होने पर JioCoin की कीमत में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: लाना था कम कीमत वाला Voice-SMS ओनली प्लान..Jio, Airtel और Vi ने तो कर दिया ‘बड़ा खेल’, TRAI का आदेश भी नहीं आया काम!

JioCoin से आमलोगों तक पहुंचेगी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी

मुकेश अंबानी JioCoin को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक पहुंचाने के एक तरीके के रूप में देखते हैं. 450 मिलियन से ज्यादा के Jio के विशाल यूजर बेस के साथ यह कदम एक गेम-चेंजर हो सकता है. इससे भारत में Web3 को ज्यादा अपनाने के लिए प्रेरित कर सकता है.

अगर यह सफल होता है कि ब्लॉकचेन में जियो की एंट्री डिसेंट्रलाइज्ड टेक्नोलॉजी पहले से कहीं ज्यादा मेनस्ट्रीम और एक्सेसिबल बना सकता है. आपको बता दें कि JioCoins डिजिटल टोकन हैं जो पॉलीगॉन ब्लॉकचेन द्वारा संचालित होंगे. इसको Jiosphere के माध्यम से इंटरनेट ब्राउज करने के लिए यूजर्स को दिए जाएंगे.

भारतीय मोबाइल नंबर से कर पाएंगे साइन-इन

यूजर्स अपने इंडियन मोबाइल नंबरों से साइन-इन करके JioCoins हासिल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें Jio प्लेटफॉर्म ब्राउजजर पर अलग-अलग मोबाइल और इंटरनेट- बेस्ड ऐप्स का उपयोग करना होगा. यह Jio के इकोसिस्टम के भीतर यूजर्स को उनकी ऑनलाइन गतिविधियों के लिए रिवॉर्ड देने का एक तरीका है.

आपको JioSphere का इस्तेमाल शुरू करना होगा. फिर आपकी वेब एक्टिविटी के आधार पर आपके पॉलीगॉन वॉलेट में कॉइन जमा किए जाएंगे. इन JioCoins का उपयोग या रिडीम कैसे करें यह अभी भी अस्पष्ट है. हालांकि, आनमे वाले टाइम में इसका इस्तेमाल कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदने के लिए किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: एक और नए वायरस से हाहाकार! अब SparkCat ने लोगों को डराया, आज ही कर लें ये काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo