अगले महीने भारत में लॉन्च होगा Nothing Phone 3a, दिए जा सकते हैं ये जबरदस्त फीचर्स, iPhone 16 जैसा भी मिलेगा बटन
Nothing Phone 3a Series जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज को मार्च में लॉन्च किया जाएगा. Nothing Phone 3a Series को लेकर कंपनी ने कन्फर्म किया है इस फोन को Flipkart के जरिए बेचा जाएगा. इसको लेकर अब कई जानकारी लीक हो चुकी है. आइए एक-एक करके इन जानकारियों पर नजर डालते हैं.
Nothing Phone 3a Series लॉन्च डेट
Nothing Phone 3a Series को भारत में 4 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने इसके कई फीचर्स को टीज किया है. इसमें दिए गए कैमरा कंट्रोल बटन को भी टीज किया गया है. इस बटन को iPhone 16 सीरीज में देखा गया था. संभावना है कि Nothing Phone 3a में पिछली बार की तरह पीछे की तरफ ग्लिफ इंटरेफस दिया जा सकता है.
Nothing Phone 3a Series के स्पेसिफिकेशन्स
लीक के अनुसार, Nothing Phone (3a) स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इस प्रोसेसर का इस्तेमाल Realme 14 Pro+ और Redmi Note 14 Pro+ जैसे फोन में भी किया गया है. हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मीडियाटेक से स्नैपड्रैगन चिपसेट पर स्विच करने से इस फोन की परफॉर्मेंस में कोई अंतर पड़ता है या नहीं.
यह भी पढ़ें: एक और नए वायरस से हाहाकार! अब SparkCat ने लोगों को डराया, आज ही कर लें ये काम
हालांकि, फोन की स्क्रीन के बारे में कोई सटीक खबर नहीं है. लेकिन, यह माना जा सकता है कि Phone 3a अपने पुराने फोन की तरह ही 6.7-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है. इसमें भी पिछले जनरेशन के फोन की तरह इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की संभवना है.
Android Authority की एक पहले की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह अपकमिंग फोन एंड्रॉयड बेस्ड Nothing OS 3.0 के साथ आ सकता है. इस फोन में एक टेलीफोटो लेंस का भी सपोर्ट दिया जा सकता है. इसके अलावा इस फोन के e-SIM के लिए सपोर्ट के साथ आने की भी उम्मीद है. बाकी की जानकारी हमें फोन लॉन्च डेट पास आने पर मिल पाएगी.
यह भी पढ़ें: लाना था कम कीमत वाला Voice-SMS ओनली प्लान..Jio, Airtel और Vi ने तो कर दिया ‘बड़ा खेल’, TRAI का आदेश भी नहीं आया काम!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile