Nothing Phone 3 की इस फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ होगी एंट्री, कंपनी ने कर दिया कन्फर्म, इन डिटेल्स से भी उठा पर्दा

HIGHLIGHTS

Nothing Phone 3 भारतीय बाजार में 1 जुलाई को लॉन्च होने वाला है।

कंपनी ने इस फोन की चिपसेट डिटेल्स का खुलासा कर दिया है।

हाल ही में इस हैंडसेट का डिजाइन भी ऑनलाइन लीक हुआ है।

Nothing Phone 3 की इस फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ होगी एंट्री, कंपनी ने कर दिया कन्फर्म, इन डिटेल्स से भी उठा पर्दा

Nothing Phone 3 भारतीय बाजार में 1 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस फोन की चिपसेट डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। पुष्टि हो गई है कि यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक Snapdragon प्रोसेसर के साथ आएगा। इसी बीच, हाल ही में इस हैंडसेट का डिजाइन भी ऑनलाइन लीक हुआ है। उम्मीद है कि इसमें एक ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा जिसमें एक पेरिस्कोप टेलिफ़ोटो शूटर शामिल होगा। कंपनी नथिंग फोन 3 को Headphone 1 ओवर-ईयर ऑडियो वियरेबल के साथ पेश करेगी।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Nothing Phone 3 का चिपसेट कन्फर्म

नथिंग फोन 3 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर से अपनी पावर लेगा। Gadgets 360 के मुताबिक, कंपनी ने इसकी पुष्टि एक प्रेस रिलीज में की है। नथिंग के CEO Carl Pei का दावा है कि यह चिपसेट CPU परफॉर्मेंस में नथिंग फोन 2 (जिसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 है) के मुकाबले 36 प्रतिशत तक सुधार करेगा।

यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4: 24 जून को लौट रहे फुलेरा वासी, नया सीजन देखने से पहले ताज़ा कर लें पुरानी यादें

Pei ने आगे यह भी कहा कि GPU और NPU परफॉर्मेंस को भी पिछले हैंडसेट की तुलना में क्रमश: 88% और 60% से बढ़ाया गया है। पेई ने कहा कि प्रैक्टिकली इन सुधारों के नतीजे में “तेज” परफॉर्मेंस मिलेगी।

संभावित कीमत और उपलब्धता

इससे पहले लीक्स में यह दावा किया गया था कि नथिंग फोन 3, 12GB + 256GB और 16GB + 512GB वेरिएंट्स में आएगा जिनकी कीमतें क्रमश: $799 (लगभग Rs. 68,000) और $899 (लगभग Rs. 77,000) रखी जाएगी। यह भी पुष्टि हो गई है कि यह डिवाइस भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

नथिंग फोन 3 में एक 6.77-इंच एमोलेड डिस्प्ले और एक 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलने की उम्मीद है। रूमर्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में एक अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो शूटर शामिल हो सकता है। इस फोन में 5000mAh से ज्यादा क्षमता की बैटरी हो सकती है।

हाल ही में लीक हुए डिजाइन रेंडर्स के मुताबिक, नथिंग फोन 3 एक ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ आ सकता है। हालांकि, यह काफी हद तक निश्चित है कि फोन 3 में ग्लिफ इंटरफ़ेस नहीं होगा। इस फोन को Nothing Headphone 1 के साथ US और कनाडा में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Special Ops 2: साइबर आतंक के खिलाफ मिशन पर होगी हिम्मत सिंह की वापसी, इंतज़ार करते-करते देख डालिए ये 3 जबर सीरीज

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo