अब आपको मिलेंगे भारत में बने LG फोंस, Make In India में शामिल हुआ LG

HIGHLIGHTS

देश में पहले से स्मार्टफोंस का निर्माण कर रही माइक्रोमैक्स, लावा, जिओनी, वनप्लस एवं शाओमी के साथ अब LG भी शामिल हुआ.

अब आपको मिलेंगे भारत में बने LG फोंस, Make In India में शामिल हुआ LG

दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण करने वाले कंपनी LG ने Make In India पहल के तहत भारत में अपने दो नए स्मार्टफोंस लॉन्च किये हैं. कहा जा रहा है कि अब आपको देश में बने LG फोंस ही मिलेंगे, साथ ही बता दें कि LG ने देश में 10 लाख स्मार्टफोंस बनाने के काम को अपना लक्ष्य बनाया है. अब देखना यह है कि यह कब तक पूरा होता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

बता दें कि LG GDN एंटरप्राइज के साथ मिलकर इन फोंस का निर्माण करेगी और इन फोंस को नोएडा स्थित कारखाने में निर्मित किया जाएगा. इसके अलावा बता दें कि भारत के दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कंपनी ने दो नए डिवाइस पेश किये हैं जिनकी कीमत Rs. 9,500 एवं Rs. 13,500 है. बता दें कि देश में पहले भी कई कम्पनियां अपने स्मार्टफोंस का निर्माण कर रही है, इनमें माइक्रोमैक्स, लावा, जिओनी, वनप्लस एवं शाओमी शामिल हैं और अब इस लिस्ट में LG भी शामिल हो गया है.

बता दें कि हाल ही में मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी LG ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन LG K7 और K10 लॉन्च किए हैं. कंपनी ने LG K7 की कीमत Rs. 9,500 रखी है. वहीँ, K10 की कीमत Rs. 13,500 है. कंपनी का दावा है कि उसने अपनी K सीरीज को बहुत ही खास डिज़ाइन के साथ पेश किया है. 
 
अगर LG K7 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की इन-सेल टच डिस्प्ले दी गई है. फ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 1.5GB रैम से लैस है. फ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. फोन में 2125mAh की बैटरी दी गई है. यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में 4G LTE+VoLTE, Voवाई-फाई, 3G, 2G जैसे फीचर्स मौजूद हैं. ये फ़ोन टाइटन, गोल्ड और वाइट रंग में मिलेगा. फ़ोन में 2.5D अर्क ग्लास भी मौजूद है. 
 
वहीँ अगर LG K10 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स को देखें तो इसमें 5.3-इंच की HD इन-सेल टच डिस्प्ले दी गई है. यह फ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आया है. फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसमें 2GB की रैम भी दी गई है. फ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में 4G LTE+VoLTE, Voवाई-फाई, 3G, 2G जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह वाइट, इंडिगो और गोल्ड रंग में मिलेगा. फ़ोन में 2.5D अर्क ग्लास भी मौजूद है.

इसे भी देखें: एसर लिक्विड M330 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, विंडोज 10 मोबाइल से लैस

इसे भी देखें: फ्लिप्कार्ट का सैमसंग वीक 15-21 अप्रैल: ले जाए अपनी पसंद का सैमसंग फ़ोन बड़े डिस्काउंट के साथ

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo