यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम 8992 चिपसेट, 1.8GHz का हेक्साकोर प्रोसेसर और2GB की रैम से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB/32GB की इंटरनल मैमोरी के ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा.
गूगल द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्टफ़ोन नेक्सस 5X की कीमत में भारी कटौती की गई है. इस स्मार्टफ़ोन का निर्माण एलजी ने किया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 7000 की कमी की गई है. वैसे कंपनी द्वारा एलजी नेक्सस 5X की कीमत में कटौती से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. गूगल प्ले स्टोर पर अभी भी नेक्सस 5X 16GB की कीमत Rs. 31,900 और 32GB की कीमत Rs. 35,900 है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, भारत में गूगल एलजी नेक्सस 5X को आधिकारिक तौर पर ऑनलाइन शोपिंग साइट अमेजन पर लॉन्च किया गया था. लॉन्च के समय इसे Rs, 31,900 की कीमत पर पेश किया गया था, वही अब इसकी कीमत को Rs. 24489 कर दिया गया है, जो की एक बड़ी कटौती है.
एलजी नेक्सस 5X 32GB मॉडल अमेजन इंडिया पर Rs. 24,489 की कीमत में उपलब्ध है, जिसे भारत में Rs. 35,900 में लॉन्च किया गया था. ये फोन फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध हैं जहां 16GB मॉडल की कीमत Rs. 24,494 और 32GB मॉडल की कीमत Rs. 29,897 है.
एलजी नेक्सस 5X स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम 8992 चिपसेट, 1.8GHz का हेक्साकोर प्रोसेसर और2GB की रैम से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB/32GB की इंटरनल मैमोरी के ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा.
यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. एलजी नेक्सस 5X में 12.3 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 2700mAh की बैटरी दी गई है. इसमें क्विक चार्ज सपोर्ट मौजूद है. 10 मिनट के चार्ज में यूज़र को 3.8 घंटे तक का बैटरी पावर मिलेगा. यह स्मार्टफ़ोन कार्बन ब्लैक, क्वार्ट्ज़ व्हाइट और आइस ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.