लॉन्च से पहले ही एलजी नेक्सस 5X अमेज़न इंडिया पर लिस्ट

HIGHLIGHTS

अमेज़न इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर एलजी नेक्सस 5एक्स के 16GB वेरिएंट को लिस्ट किया है. इसके साथ इस इसमें 1.8GHz हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 (MSM8992) प्रोसेसर, 2GB रैम, 16GB इनबिल्ट स्टोरेज होगी.

लॉन्च से पहले ही एलजी नेक्सस 5X अमेज़न इंडिया पर लिस्ट

गूगल 29 सितंबर को अमेरिका के सेन फ्रांसिसको में आयोजित होने वाले एक लॉन्च इवेंट में अपने नए स्मार्टफोंस नेक्सस 5X और नेक्सस 6P को लॉन्च कर सकती है. लेकिन इस लॉन्च इवेंट से पहले ही ऑनलाइन स्टोर अमेज़न इंडिया पर एलजी नेक्सस 5X को लिस्ट किया गया है. हालाँकि अब साइट से इसे हटा लिया गया है. लेकिन फिर भी इसे वहां देखा जरुर गया था. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आपको बता दें कि, अमेज़न इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर एलजी नेक्सस 5X के 16GB वेरिएंट को लिस्ट किया है. साथ ही लिखा गया है, 'Currently unavailable'. वैसे, यह एक थर्ड-पार्टी रिटेलर वेबसाइट है इसलिए डिवाइस के इन स्पेसिफिकेशन को आधिकारिक बिल्कुल नहीं माना जा सकता. आइस ब्लू, चारकोल ब्लैक और क्वार्ट्ज़ व्हाइट कलर वेरिएंट में लिस्ट किए गए है, लेकिन कहीं भी इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लिस्टिंग के मुताबिक, नेक्सस 5X में क्विक चार्ज 2.0 के लिए सपोर्ट मौजूद है. यह जानकारी भी दी गई है कि स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा.

लिस्टिंग में दी गई जानकारी के अनुसार, यह स्मार्टफ़ोन 5.2-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले से लैस होगा जिसका रेजोल्यूशन1080×1920 पिक्सेल होगा, साथ ही इसकी पिक्सल डेनसिटी 423ppi होगी. इसके साथ इस इसमें 1.8GHz हेक्सा-कोर क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 808 (MSM8992) प्रोसेसर, 2GB रैम, 16GB इनबिल्ट स्टोरेज होगी.

यह स्मार्टफ़ोन 12.3 मेगापिक्सेल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सेल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस होगा. यह 3G और 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट, सिंगल नैनो सिम सपोर्ट और 2700mAh की बैटरी के साथ आएगा.

इमेज सोर्स:

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo