LeEco Le मैक्स प्रो की बिक्री शुरू, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस पहला फ़ोन

HIGHLIGHTS

LeEco ने Le मैक्स प्रो को लास वेगास में CES 2016 में पहली बार पेश किया गया था. उस वक्त स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के साथ पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन था.

LeEco Le मैक्स प्रो की बिक्री शुरू, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस पहला फ़ोन

मोबाइल निर्माता कंपनी LeEco के हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्टफ़ोन Le मैक्स प्रो की बिक्री चीन में शुरू हो गई है. फोन की कीमत करीब Rs. 21,000 (19,99 चीनी युआन या लगभग 305 डॉलर) है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

जानकारी दे दें कि, LeEco ने Le मैक्स प्रो को लास वेगास में CES 2016 में पहली बार पेश किया गया था. उस वक्त स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के साथ पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन था. लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने कहा था कि Le मैक्स प्रो 2016 की छमाही तक मिलना शुरू हो जाएगा.

आपको बता दें कि, ऐसी खबरे हैं कि Le मैक्स प्रो की पहली सेल में सिर्फ 1,000 यूनिट ही बेची गई और मंगलवार को 12 बजे दोपहर में शुरू हुई फ्लैश सेल में कमर्शियल मॉडल की जगह इंजीनियरिंग मॉडल ही बेचा गया.

अगर LeEco Le मैक्स प्रो स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.33-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है. यह 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी के स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है.

इसके साथ ही LeEco Le मैक्स प्रो स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फ़ीचर से लैस है. यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है जो 4G LTE को सपोर्ट करता है. इसमें 3400mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन में क्विक चार्ज़ 2.0 टेक्नोलॉजी मौजूद है. इस तकनीक की मदद से फोन मात्र 30 मिनट में 0 से 60 फीसदी तक चार्ज हो जाता है.

इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चएलईगा जिसके ऊपर कस्टम यूआई एलईटीवी दिया गया है.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया XA और X परफॉर्मेंस स्मार्टफोंस लॉन्च

इसे भी देखें: MWC 2016: जियोनी E-लाइफ S8 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 3D टच से लैस

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo