लावा A72, A76 A89 स्मार्टफोंस 4G सपोर्ट के साथ भारत में पेश

लावा A72, A76 A89 स्मार्टफोंस 4G सपोर्ट के साथ भारत में पेश
HIGHLIGHTS

लावा ने भारत में अपने नए 4G स्मार्टफोंस को पेश किया है, ये स्मार्टफोंस लावा A72 और A76 है साथ ही अगर इनकी कीमत की चर्चा करें तो यह क्रमश: Rs. 6,499 और Rs. 5,699 है. साथ ही बता दें कि एक अन्य स्मार्टफ़ोन A89 आने वाले कुछ हफ़्तों में आपको Rs. 5,999 में मिलना शुरू हो जाएगा.

लावा ने भारत में अपने नए 4G स्मार्टफोंस को पेश किया है, ये स्मार्टफोंस  लावा A72 और A76 है साथ ही अगर इनकी कीमत की चर्चा करें तो यह क्रमश: Rs. 6,499 और Rs. 5,699 है. साथ ही बता दें कि एक अन्य स्मार्टफ़ोन A89 आने वाले कुछ हफ़्तों में आपको Rs. 5,999 में मिलना शुरू हो जाएगा. 

बता दें कि ये तीनों ही स्मार्टफोंस एंड्राइड 5.1 लोलिपॉप पर काम करते हैं साथ ही बता दें कि इन स्मार्टफोंस में 1.5Ghz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम, 5MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. इसके अलावा इन तीनों ही स्मार्टफोंस में 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है. बता दें  कि लावा A72 और A89 में आपको जल्द ही एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो का भी सपोर्ट मिलने वाला है. 

इसके अलावा लावा के A76 स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की डिस्प्ले, 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 1850mAh क्षमता की बैटरी दी  गई है. साथ ही अगर A72 स्मार्टफ़ोन की बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले के साथ 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 2500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. साथ ही आखिरी स्मार्टफ़ोन यानि A89 में 5-इंच की डिस्प्ले के साथ 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 2000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. और बता दें कि ये तीनों ही स्मार्टफोंस 4G सपोर्ट करते हैं.

इसे भी देखें: एप्पल का आईफ़ोन 5Se स्मार्टफ़ोन एक अनबॉक्स्ड फोटो में लीक

इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 6 स्मार्टफ़ोन में होगी 3D टच डिस्प्ले

इससे पहले कंपनी ने अपना एक अन्य स्मार्टफ़ोन लावा A52 कंपनी की साइट पर Rs. 3,599 की कीमत में लिस्ट किया है. और कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफ़ोन भारत में जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा.

लावा का A52 एक ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला शानदार बजट स्मार्टफ़ोन है जो एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 4-इंच की 480×800 पिक्सेल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले मिल रही है. स्मार्टफोन में 1.3Ghz का ड्यूल-कोर प्रोसेसर 512MB की रैम के साथ दिया गया है. साथ ही आपको इसमें 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं.

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. फोन में आपको 1200mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. साथ ही आपको कई कनेक्टिविटी ऑप्शन भी आपको इसमें मिल रहे हैं. इसमें आपको ब्लूटूथ के साथ वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रो-USB, GPRS/EDGE और 3G सपोर्ट मिल रही है.

बता दें कि लावा फ्लेयर S1 की लिस्टिंग के एक घंटे के बाद ही इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की साइट पर लिस्ट किया गया है. लावा फ्लेयर S1 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है साथ ही बता दें कि यह एक ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला स्मार्टफ़ोन है, फ़ोन में 4.5-इंच की FWVGA 480×854 पिक्सेल की TFT डिस्प्ले मिल रही है. इसके अलावा फ़ोन में 1.3GHz का ड्यूल-कोर प्रोसेसर और 512MB की रैम भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में आपको इसके अलावा 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB रक् एक्सपैंड कर सकते है.

फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 3.2MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है साथ ही फोन में आपको सेल्फी के लिए 0.3MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. फ़ोन में 1750mAh क्षमता की बैटरी आपको मिल रही है, जो कंपनी के अनुसार 2G नेटवर्क पर 13 घंटे का टॉक टाइम और 3G पर 9 घंटे का टॉक टाइम देने में सक्षम है.

अगर फ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में GPRS/EDGE, 3G, वाई-फाई 802.11 b/g/n के साथ हॉटस्पॉट की भी सुविधा आपको मिल रही है. इसके साथ ही आपको इसमें ब्लूटूथ 4.0, FM रेडियो, माइक्रो-USB 2.0, और USB-OTG मिल रहा है.

इसे भी देखें: 399 डॉलर कीमत के साथ सोनी प्लेस्टेशन VR अक्टूबर में होगा लॉन्च

इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 3 आज दोपहर 2 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo