iPhone 17 सीरीज़ की सेल भारत में शुरू: जानें कीमत, ऑफर्स, उपलब्धता और सम्पूर्ण जानकारी
एप्पल ने भारत में अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज़ की सेल आज, 19 सितंबर 2025 से शुरू कर दी है. इस बार कंपनी ने चार नए मॉडल पेश किए हैं जिनमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं. इसके साथ ही नए Apple वियरेबल्स भी लॉन्च किए गए हैं. ग्राहक दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे के नए Apple स्टोर्स से इन डिवाइसेज को खरीद सकते हैं या लंबी लाइनों से बचने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं. आइए नए आईफोन्स की कीमतें, कहां से खरीद सकते हैं, मासिक क़िस्त (EMI) प्लान्स, बैंक ऑफर्स और अन्य डिटेल्स देखते हैं.
SurveyiPhone 17 सीरीज़ की कीमत और Apple ऑफर्स
बात करें प्राइस की तो iPhone 17 कीमत 82,900 रुपए से शुरू होती है. इसकी EMI 12,983 रुपए प्रति माह है. iPhone Air की कीमत कीमत 1,19,900 रुपए है। EMI 19,150 रुपए प्रति माह है. iPhone 17 Pro और Pro Max भारत में 1,34,900 रुपए में आते हैं. इनके EMI ऑप्शन्स 21,650 रुपए प्रति माह से शुरू होते हैं. साथ ही सभी प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट EMI + इंस्टेंट कैशबैक भी उपलब्ध है.
एप्पल वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी के अपने खुद के भी ऑफर्स और EMI प्लान्स हैं जिनका आप अपने हिसाब से फायदा उठा सकते हैं. उन ऑप्शन्स में नो-कॉस्ट EMI, कैशबैक ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर्स और क्रेडिट कार्ड ऑफर्स शामिल हैं. एप्पल सबसे लीडिंग बैंक्स के साथ 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI ऑफर कर रहा है. एलिजिबल अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक कार्ड्स के साथ 10000 रुपए तक का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा.
साथ ही, Apple Trade-In प्रोग्राम के तहत ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर 64,000 रुपए तक की बचत अलग से कर सकते हैं. यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों जगह उपलब्ध है और EMI के साथ भी ली जा सकती है.
iPhone 17 सीरीज की उपलब्धता
ग्राहक लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज और iPhone Air को ऑनलाइन Apple.in, Amazon.in, Flipkart, Croma, Vijay Sales, Reliance Digital और अन्य ई-कॉमर्स स्टोर्स से खरीद सकते हैं. ऑफ़लाइन खरीदारी के लिए आप Apple Stores और अधिकृत एप्पल रिटेलर्स के पास जा सकते हैं.
अन्य रिटेलर्स के ऑफर्स और डिस्काउंट
Apple के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर्स और बड़े रिटेलर्स ने भी खास ऑफ़र पेश किए हैं:
Ingram Micro की ओर से iPhone 17 पर 6,000 रुपए का कैशबैक है, जबकि iPhone 17 Pro, Pro Max और Air पर 4,000 रुपए का कैशबैक उपलब्ध है. एक्सचेंज पर 7,000 रुपए का अतिरिक्त बोनस मिलेगा. EMI ऑप्शन्स 24 महीने तक के मिल जाएंगे जिनमें HDFC, ICICI, SBI, Bajaj Finance आदि बैंक शामिल हैं. ICICI बैंक का एक्सक्लूसिव ऑफ़र है कि ग्राहक 24 महीने तक फोन की कीमत का 75% चुका सकते हैं और समय पूरा होने पर बाकी रकम भरकर डिवाइस रख सकते हैं या उसे बायबैक स्कीम में वापस कर सकते हैं.
Croma की ओर से iPhone 17 पर फ्लैट 6,000 रुपए का डिस्काउंट ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों पर मिल रहा है.
Vijay Sales से खरीदारी करने पर iPhone 17 (256GB) पर 6,000 रुपए की छूट मिलेगी, जबकि iPhone Air, 17 Pro और Pro Max पर 4,000 रुपए की छूट दी जा रही है. यहां EMI विकल्प 4,471 रुपए प्रति माह से शुरू हो रहे हैं.
Reliance Digital नए आईफोन्स के लिए कैशबैक, बैंक डील्स और प्री-ऑर्डर स्कीम्स को देशभर के मेट्रो और टियर-2 शहरों में लागू कर रहा है.
Redington, iPhone 17 पर ICICI और SBI कार्ड से 6,000 रुपए का कैशबैक और 7,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रहा है. iPhone Air, Pro और Pro Max पर 4,000 रुपए का कैशबैक और 7,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है. इसके अलावा ICICI बैंक डेबिट कार्ड यूज़र्स भी EMI पर कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 8.9 की रेटिंग, 2 घंटे 15 मिनट की इस नई साउथ फिल्म ने ओटीटी पर मचा दिया बवाल, जानें कहां देखें
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile