IMDb पर मिली 8.9 की रेटिंग, 2 घंटे 15 मिनट की इस नई साउथ फिल्म ने ओटीटी पर मचा दिया बवाल, जानें कहां देखें
मनोरंजन की दुनिया में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो अपनी सादगी भरी कहानी और भावनाओं से भरे किरदारों के कारण दर्शकों का दिल छू लेती हैं. हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई एक फिल्म ने भी अपनी मासूमियत और अनोखी पेशकश से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को भी खूब प्रभावित किया है. इसकी कहानी, कलाकारों का अभिनय और सिनेमैटोग्राफी इतनी बेहतरीन रही कि IMDb ने इसे 8.9 की शानदार रेटिंग दी है. यही वजह है कि यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है.
Surveyइस तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म का नाम है “कन्याकुमारी”. दमदार स्क्रिप्ट और उम्दा परफॉर्मेंस की वजह से इसने IMDb पर 8.9 का स्कोर हासिल किया है. 2 घंटे 15 मिनट की यह फिल्म पिछले महीने 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब सिर्फ एक महीने बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए उपलब्ध हो गई है. यानी अब आप इसे अपने घर पर भी आराम से देख सकते हैं.
फिल्म की कहानी
“कन्याकुमारी” की कहानी एक गांव में रहने वाले किसान तिरुप्पति (श्रीचरण राचाकोंडा) और महत्वाकांक्षी, टेक्नोलॉजी-प्रेमी लड़की कन्याकुमारी (गीथ सैनी) की लव स्टोरी पर आधारित है. तिरुप्पति का जीवन बचपन से ही खेती-किसानी से जुड़ा रहा है, जबकि कन्याकुमारी का सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है. आर्थिक तंगी के कारण उसे एक कपड़ों की दुकान में सेल्सगर्ल की नौकरी करनी पड़ती है.
यह फिल्म केवल एक रोमांटिक स्टोरी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें सपनों, संघर्षों और सामाजिक चुनौतियों का भी बेहद खूबसूरती से चित्रण किया गया है. तिरुप्पति का सच्चा प्यार और कन्याकुमारी की बड़ी महत्वाकांक्षाएं दोनों को एक-दूसरे के करीब लाती हैं. कहानी दिखाती है कि कैसे अलग-अलग सोच और बैकग्राउंड से आने वाले ये दो किरदार एक-दूसरे का सहारा बनते हैं और जिंदगी की मुश्किल राहों पर साथ चलते हैं.
ओटीटी पर कहां देखें?
इस फिल्म का निर्देशन स्रुजन अट्टाडा ने किया है, जिन्होंने कहानी को बेहद संवेदनशील और रियलिस्टिक अंदाज में पर्दे पर उतारा है. वर्तमान में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. अगर आपने अभी तक यह खूबसूरत कहानी नहीं देखी है तो अब आप इसे घर बैठे प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड 5G डेटा वाले सबसे सस्ते Jio Recharge Plans, चौथा वाला सबका ‘बाप’, भर-भर कर मिलते हैं बेनिफिट
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile