iPhone 17 Pro को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, अच्छे से अच्छे फोन के हलक में अटक जाएगा पानी, देखें नए आईफोन की ये डिटेल्स
नए लीक के अनुसार iPhone 17 Pro में एक नया कैमरा डिजाइन हो सकता है।
ऐसा भी माना जा रहा है कि इस फोन में iPhone 16 Pro के मुकाबले एक बड़ा कैमरा होगा।
अब देखना होगा कि iPhone 17 Pro में आपको क्या मिल सकता है। यहाँ कुछ डिटेल्स देख डालें।
Apple कथित तौर पर आगामी iPhone 17 सीरीज़ में बड़ा डिजाइन बदलाव कर सकता है। iPhone 17 और iPhone 17 Plus के डिज़ाइन लीक होने के बाद, एक नई रिपोर्ट में iPhone 17 Pro के कैमरा बार डिज़ाइन को लेकर भी जानकारी सामने आई है। । YouTube चैनल Front Page Tech की मानें तो इसके अनुसार, iPhone 17 Pro में तीन रियर कैमरे होने वाले हैं, इन कैमरा को त्रिकोण में देखा जा सकता है। हालांकि, अभी इसे लेकर पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है, वैसे भी एप्पल के फोन्स को लेकर लॉन्च से पहले कम ही जानकारी सामने आई है, हाँ लीक आदि में फोन्स को लेकर कुछ कुछ सामने जरूर आता है, लेकिन इसे सच मान लेना सही नहीं होगा।
क्या कहती है iPhone 17 Pro को लेकर लीक जानकारी?
एक हालिया वीडियो में, Front Page Tech के होस्ट जॉन प्रोसर ने बताया कि iPhone 17 Pro में पहले से अनुमानित डिज़ाइन से कहीं बड़ा कैमरा बार होगा। इस वीडियो के अनुसार, कैमरा लेंस बाएं रखे जाएंगे, जबकि दाएं ओर आपको LED फ्लैश देखने को मिल सकती हैं, इसके अलावा रियर माइक्रोफोन और LiDAR स्कैनर वर्टिकल अरेंजमेंट में होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: याद है ‘बिच्छू का खेल’ की कैद वाली ‘बुलबुल’, उससे भी बेहतरीन हैं ये वेब सीरीज, तीसरी वाली ने उड़ाया था गर्दा
प्रोसर ने यह भी उल्लेख किया कि डिवाइस का डिज़ाइन डुअल-टोन हो सकता है, जिसमें कैमरा बार बाकी बैक पैनल से थोड़ा डार्क दिखाई देगा। यह जानकारी इंटरनेट पर सामने तो आ रही है लेकिन इसे सही मानना बेहद जल्दबाजी होने वाली है।
किस कारण होने वाले हैं डिजाइन में इतने बदलाव?
हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह डिज़ाइन में इस तरह के बादलाव कार्यात्मक उद्देश्य पूरा करने वाले हैं, या इन्हें केवल और केवल डिवाइस को आकर्षक बनाने के लिए किया जा रहा है, प्रोसर का भी यही कहना है कि यह जानकारी आधिकारिक नहीं है लेकिन iPhone 17 Pro से जुड़े सूत्रों से उन्हें यह जानकारी प्राप्त हुई है।
क्या कहते हैं अन्य लीक और अफवाह?
MacRumors के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि यह डिज़ाइन चेंज किसी लाभ के लिए है या केवल डिवाइस को आकर्षक बनाने के लिए किए जा रहे हैं। रिपोर्ट कहती है कि यह जानकारी iPhone 17 Pro के डिज़ाइन से परिचित कई स्रोतों पर आधारित है और प्रोसर ने खुद डिवाइस को देखा भी है।
रिपोर्ट में यह भी सुझाव दिया गया है कि iPhone 17 Pro Max में भी एक नया डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। लेकिन प्रोसर ने इसका पुष्टि नहीं की है। iPhone 17 Air में भी एक रियर कैमरा बार होने की अफवाह है, लेकिन इसे भी सच इस समय तो नहीं मान लेना चाहिए।
iPhone 17 सीरीज को कब लॉन्च किया जा सकता है?
Apple अपने फोन्स को आमतौर पर हर साल सितंबर में लॉन्च करता है, iPhone 16 Series को सितंबर 2024 में लॉन्च किया जा चुका है। ऐसे में माना जा सकता है कि iPhone 17 Series के फोन्स यानि iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के अलावा iPhone 17 Air को कंपनी इस साल सितंबर में ही लॉन्च करे।
यह भी पढ़ें: Google Pixel 9a VS Google Pixel 8a: देखें किन अपग्रेड्स के साथ आएगा नया फोन, एक एक डीटेल चेक करें
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile