Google Pixel 9a VS Google Pixel 8a: देखें किन अपग्रेड्स के साथ आएगा नया फोन, एक एक डीटेल चेक करें
Pixel9a स्मार्टफोन में एक नए डिजाइन होने की बात सामने आ रही है।
इस फोन में एक फ्लैट कैमरा भी हो सकता है। ऐसा भी माना जा रहा है कि एक बड़ी डिस्प्ले भी हो सकती है।
यहाँ हम Google Pixel 9a के कुछ सामने आ चुके फीचर और Pixel 8a की तुलना करने वाले हैं।
Google जल्द ही अपनी Pixel 9 लाइनअप में एक नए फोन के तौर पर गूगल की ओर से एक नए फोन यानि Google Pixel 9a को लॉन्च किया जा सकता है। अगर अफवाहों पर गौर किया जाए और इन्हें सच मान लिया अजाये तो टेक दिग्गज गूगल अगले महीने Pixel 9a लॉन्च कर सकता है। इस बार Pixel 9a में पिछले साल के Pixel 8a के मुकाबले कई अपग्रेड्स किए जा सकते हैं, हालांकि, इनके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फोन में काफी कुछ नया देखें को मिल सकता है। हमें अभी तक अफवाहों और लीक से कुछ जानकारी इस फोन को लेकर मिली है, ऐसे में हमने सोचा कि क्यों न आपको Google Pixel 8a के साथ इसकि तुलना करके बताया जाए कि नए फोन में आपको क्या अच्छा और क्या बुरा मिलने वाला है।
Google Pixel 9a का संभावित डिजाइन
Pixel 9a का डिज़ाइन काफी नया हो सकता है, इस फोन में आपको एक फ्लैट कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। इसमें पिछले Pixel 8a से बड़े कैमरा बंप की बजाय दो सेंसर देखे जा सकते है। लीक के मुताबिक, Pixel 9a अपने की ही पीढ़ी के पिछले फोन से कुछ लंबा हो सकता है। यह लगभग लगभग 8.9mm का हो सकता है। इसके अलावा इसमें आपको फ्लैट फ्रेम के साथ कर्व ऐंगल मिल सकते हैं।
Pixel 9a के संभावित स्पेसिफिकेशंस और फीचर
डिस्प्ले: Pixel 9a का डिस्प्ले साइज़ थोड़ा बड़ा हो सकता है। हालांकि, अगर Pixel 8a को देखा जाए तो इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मौजूद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दूसरी ओर, Pixel 9a में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले होने की जानकारी अफवाहों से मिल रही है, इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है।
परफॉर्मेंस: इस बिन्दु पर बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि Pixel 9a में नया Tensor G4 चिपसेट हो सकता है, जो Pixel 8a में मौजूद Tensor G3 के मुकाबले एक बड़ा अपग्रेड कहा जा सकता है।
कैमरा: कैमरा को देखा जाए तो Pixel 9a में Pixel 8a की तुलना में कैमरा रिजोल्यूशन में कमी देखने को मिल सकती है। हम जानते है कि Pixel 8a में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है, वहीं लीक आदि की बात करें तो Pixel 9a में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, फोन के दूसरे कैमरा यानि सेकेंडरी 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर में कोई बदलाव न होने की संभावना है।
यहाँ आपको बता देते है कि अभी के लिए गूगल की ओर से इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। इसी कारण, सभी को आधिकारिक डिटेल्स के आमने आने तक इन सभी लीक और अफवाह से मिली जानकारी को सच नहीं मान लेना चाहिए। हो सकता है कि इसके मुकाबले Google के नए फोन में आपको कुछ अन्य स्पेक्स और फीचर भी देखने को मिल जाएँ।
यह भी पढ़ें: अब WhatsApp पर चैट करना हुआ और भी मजेदार, कंपनी ले आई ये धांसू फीचर, सीख लो इस्तेमाल करने का तरीका
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile