भूल जाओगे ‘फुलेरा’ की Panchayat में ‘बिनोद’ और अन्य की शोच वाली लड़ाई, उससे भी ज्यादा हंसा कर पेट में दर्द कर देंगी ये सीरीज
हमने आपको पंचायत (Panchayat Web Series) के ‘बनराकस’ और ‘बिनोद’ के बारे में कई बार बताया है और कभी कभी हमने आपको Gullak में ‘अनु की मम्मी’ के बारे में भी बताया हैं। हालांकि आज हम आपको जिन वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, उनके बारे में जानकर, ऐसा कह सकते है कि इन्हें देखकर आपको टेंशन की बत्ती गुल हो जाने वाली है। इसका मतलब है कि आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाने वाले हैं। आइए जानते है कि आपको इन दोनों ही धमाकेदार कॉमेडी वेब सीरीज के अलावा अन्य कौन सी कॉमेडी की डोज लेनी चाहिए।
Panchayat Season 4 और Gullak Season 5
इंटरनेट पर चल रही खबरों के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि अभी इन दोनों ही कॉमेडी वेब सीरीज पर काम चल रहा है। ऐसे में ऐसा कहा जा सकता है कि इन्हें रिलीज होने में कुछ समय है। हालांकि, इस समय इन दोनों ही वेब सीरीज का इंतज़ार ज़ोरों से फैंस की ओर से किया जा रहा है। इसका मतलहब है कि इनके आते ही आपको हंसी का एक अलग ही डोज मिलने वाला है। आइए अब कुछ अन्य वेब सीरीज के बारे में जानते हैं जो आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देंगी।
Yeh Meri Family
अगर आपने Gullak और Panchayat के जैसे वेब सीरीज देखी हैं और आपको यह पसंद आई हैं तो आपको जाहिर तौर पर Yeh Meri Family भी काफी पसंद आने वाली है, यहाँ गुल्लक में आपको मिश्रा परिवार देखने को मिल था, वहाँ इस सीरीज में आपको Gupta Family देखने को मिलने वाली है। मेरी राय में आपको इस सीरीज को भी देख लेना चाहिए। आप इसे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
Saas, Bahu, Achaar Pvt Ltd
यह सीरीज भी आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने का दमखम रखती है। इस सीरीज में आपको दिल्ली की एक महिला सुमन की कहानी जानने को मिलने वाली है। वेब सीरीज में सुमन की ओर से आचार बेचने के काम की शुरुआत को दिखाया गया है, इसके बाद क्या उतार चढ़ाव और कॉमेडी होती है। आप इस सीरीज में देख पाने वाले हैं। इस वेब सीरीज को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।
Chacha Vidhayak Hain Hamare
इस वेब सीरीज में आपको मशहूर कॉमेडियन Zakir Khan नजर आने वाले हैं। इस सीरीज को एक MLA की पावर पर निर्मित किया गया है, हालांकि इसे हंसी के अलग अलग पहलूओं से भी भर दिया गया है। ऐसे में इस सीरीज को देखकर आपको हर डाइलॉग पर हंसी आने वाली है। Amazon Prime Video की यह सीरीज आपको हंसा हंसा कर गिरा सकती है। आपको इस सीरीज को भी एक बार जरूर देखना चाहिए।
Maamla Legal Hai
अगर आपने अभी तक इस कोर्ट रूम कॉमेडी को नहीं देखा है तो आपको अभी के अभी Netflix पर जाकर इस सीरीज को देख लेना चाहिए। रवि किशन की यह सीरीज हंसा हंसा पर आपके पेट में दर्द करने का दमखम रखती है। हालांकि, अभी के लिए आप Maamla Legal Hai का पहला ही सीजन देख सकते हैं, लेकिन आने वाले समय में Maamla Legal Hai का Season 2 भी आ सकता है। अभी के लिए इंटरनेट पर इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे में आपको इसके पहले सीजन को तो देख डालना चाहिए।
PariWar
इस वेब सीरीज को देखकर भी आप हंस हंस कर लोटपोट न हो गए तो कहना। जैसा कि नाम से ही आपको पता चल रहा है कि इस कहानी में आपको एक परिवार के बीच की तीखी नोंक झोंक को देखने का मौका मिलने वाला है, इसी कारण आप इस कहानी को अपने आप से भी जोड़कर देख सकते हैं, क्योंकि ऐसा ही कुछ सभी के परिवार में होता राहत है। इस सीरीज को आप Disney+Hotstar पर देखा सकते हैं।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile