याद है ‘Bicchoo Ka Khel’ का ‘दुनिया गोल है, हर पाप का डबल रोल है’ डायलॉग, उससे भी जबरदस्त हैं ये वेब सीरीज, तीसरी वाली उड़ाती है गर्दा
हम देख रहे हैं कि आए दिन OTT प्लेटफ़ॉर्म बड़े परदे को टक्कर देने में ज्यादा से ज्यादा सक्षम हो रहे हैं। बहुत से निर्माता अपनी फिल्म को बड़े परदे पर लाने के बजाए सीधे ही OTT पर लाना पसंद कर रहे हैं। हालांकि, Web Series आदि की बात करें तो इन्हें तो OTT पर ही लाया जा रहा है। अगर आप OTT पर कंटेन्ट देखना पसंद करते हैं तो ‘बिच्छू का खेल’ Bicchoo Ka Khel भी आपने ZEE5 पर जरूर देखी होगी, इस सीरीज में आपको एक से बढ़कर एक डायलॉग और एक बेहतरीन कहानी देखने को मिलती है। असल में, इसकि कहानी मशहूर उपन्यास बिच्छू का खेल से प्रेरित है। इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में दिव्येन्दु को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है।
Bicchoo Ka Khel की कास्ट
इस सीरीज में दिव्येन्दु शर्मा के अलावा अनशुल चौहान, सय्यद ज़ीशान कादरी, मुकुल चड्डा, राजेश शर्मा, सत्यजीत शर्मा और गगन आनंद भी नजर आने वाले हैं। अगर आपने इस कहानी को देखा है और इसके डायलॉग आपको पसंद हैं तो आपको इससे मिलती जुलती कुछ अन्य वेब सीरीज भी बेहद पसंद आने वाली हैं। यहाँ आप इन सभी के बारे में जान सकते हैं। आइए देखते हैं तो Bicchoo Ka Khel के अलावा कौन सी बेहतरीन क्राइम थ्रिलर देख सकते हैं।
Bhaukaal
इस वेब सीरीज़ में आपको Mohit Raina एक बहादुर पुलिस ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे। उन्हें जांबाज पुलिस अफसर नवनीत सिकेरा के रोल में दिखाया गया है, जो SSP के तौर पर मुजफ्फरनगर में आते हैं और वहां क्राइम को खत्म करने के लिए पूरी ताकत से संघर्ष करते हैं। इस सीरीज़ को आप MXPlayer पर देख सकते हैं। अगर आप इस वीकेंड एक शानदार क्राइम ड्रामा देखना चाहते हैं, तो ये सीरीज़ जरूर देखें।
यह भी पढ़ें: Google Pixel 9a VS Google Pixel 8a: देखें किन अपग्रेड्स के साथ आएगा नया फोन, एक एक डीटेल चेक करें
Sacred Games
इस वेब सीरीज़ में आपको Saif Ali Khan और Nawazuddin Siddiqui का बेहतरीन अभिनय देखने को मिलेगा। इस इंडियन ओरिजिनल में आप सरताज सिंह नामक पुलिस अफसर की बहादुरी को महसूस करेंगे। यह सीरीज़ आपको Netflix पर देखने को मिलेगी।
Mirzapur
यह एक रोमांचक क्राइम ड्रामा है, जिसमें बदले की एक दिलचस्प कहानी देखने को मिलती है। इस सीरीज़ में एक छोटे कस्बे में अपनी सत्ता की खातिर आपस में भिड़ते दो गुटों की जद्दोज़हद दिखाई जाती है। इसके किरदार इतने प्रभावशाली हैं कि एक बार देखने के बाद आप उन्हें आसानी से याद कर सकते हैं। अगर आप इसे देखना चाहते हैं, तो यह सीरीज़ Amazon Prime Video पर उपलब्ध है।
Delhi Crime
इस वेब सीरीज़ के पहले सीज़न में दिल्ली के सबसे चर्चित गैंग रेप पर आधारित कहानी है, जबकि दूसरे सीज़न में आपको ACP Avantika को एक गैंग से लड़ते हुए देखने को मिलेगा। अब खबर आ रही है कि इस सीरीज़ का तीसरा सीज़न भी आने वाला है, जिसमें Human Trafficking को केंद्रित किया जाएगा। देखना यह होगा कि Super Cop Avantika इस गैंग का सामना किस दबंगई से करती हैं। इस सीरीज़ को आप Netflix पर देख सकते हैं।
The Family Man
The Family Man एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर है, जिसमें एक साधारण से दिखने वाले परिवारिक आदमी की कहानी है, जो देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाता है। इस सीरीज़ में आपको तनावपूर्ण और रोमांचक पल देखने को मिलेंगे, जो आपको अंत तक बांधे रखेंगे। अगर आप एक जोरदार थ्रिलर पसंद करते हैं, तो The Family Man Amazon Prime Video पर देखी जा सकती है।
Raktanchal
यह वेब सीरीज़ रियलिटी पर आधारित है, जिसमें आप एक माफिया गैंग की कहानी देख सकते हैं। इस सीरीज़ में क्राइम से जुड़े कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं, जो आपको पूरी तरह से उलझा देंगे। इसे देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा। इस सीरीज़ को आप MXPlayer पर देख सकते हैं, और इसे जरूर देखना चाहिए।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile