इंटेक्स 8GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लाया है नया स्मार्टफोन, जाने क्या है इसकी कीमत

HIGHLIGHTS

5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले वाला एक्वा लायंस 3G स्मार्टफोन में 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के साथ 8GB स्टोरेज, 5 मेगापिक्सेल रियर कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

इंटेक्स 8GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लाया है नया स्मार्टफोन, जाने क्या है इसकी कीमत

इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफोन एक्वा लायंस 3G लॉन्च किया है. इस फोन को खासकर आज के जनरेशन को ध्यान में रखते हुए डिजाईन किया गया है जिसकी कीमत सिर्फ 4,990 रूपए है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस फोन के फीचर्स की बात करे तो एक्वा लायंस में 3G सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही जेस्चर कंट्रोल, फ्लिप टू म्यूट, स्मार्ट वेक और इमरजेंसी रेस्क्यू जैसे फीचर भी दिए गए हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

इस फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप वर्जन दिया गया है. अगर इसके बैटरी की बात करे तो इसमें 3500mah की बैटरी दी गई जो की आपको 6 से 8 घंटे तक का टॉकटाइम और 20 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करता है. फोन की बैटरी ‘बैटरी सेवर मोड’ पे चार्ज करने पर इसकी बैटरी लाइफ ज्यादा चलेगी.

फोन के साथ ब्लूटूथ, वाई-फाई हॉटस्पॉट, GPRS/EDGI जैसे फीचर भी दिए गए है. साथ ही इसमें हिंदी भाषा के साथ 21 और भाषाएं भी सपोर्ट करती है.

इसे भी देखें: सोनी के दो नए फ़ोन बेंचमार्क साइट पर आये नज़र

इसे भी देखें: सैमसंग के गैलेक्सी J5 (2016) और J7 (2016) की कीमत आई सामने

अमेज़न पर Rs.4999 में Intex Aqua Lions 3G खरीदें

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo