IDC की एक रिपोर्ट के अनुसार Q1 2016 की टॉप 5 फोंस की लिस्ट में लेनोवो और शाओमी शामिल हो गए है. कंपनी की बढ़ती मार्केट वैल्यू को देखते हुए यह लिस्ट जारी की गई है लेकिन एप्पल और सैमसंग अभी भी लिस्ट के टॉप में अपनी जगह बनाये हुए हैं.
भारत के स्मार्टफोन बाज़ार में चीनी स्मार्टफोंस की मांग निरंतर बढ़ती जा रही है. जिसके चलते चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां जैसे लेनोवो और शाओमी मोबाइल बेचने वाली टॉप 5 फोंस कंपनी की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. ये जानकारी मार्केट रिसर्च फर्म IDC द्वारा हाल में हुए एक शोध के आधार पर जारी हुई लिस्ट Q1 2016 में दी गई है. आप इस लिस्ट को यहाँ देख सकते हैं:
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
IDC के Melissa Chau ने बताया कि, “चीनी कपनियों द्वारा बनाये गए स्मार्टफोन की बिक्री आजकल बहुत बढ़ गई है, जिससे इन कंपनी के प्रोडक्ट की ग्रोथ दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.”
“लेनोवो को 2013 में 150 US डॉलर से कम का फायदा हुआ और वहीँ शाओमी को 2014-15 में 200 US डॉलर का फायदा हुआ. अब हुवावे, ओप्पो और विवो ने 2016 में इन सब से ज्यादा 250 US डॉलर का बिजनेस दर्ज़ किया है.”
जबकि लिस्ट में पहले से तीसरे में कोई बदलाव नहीं आये हैं. लिस्ट में पहले से तीसरे में शामिल सैमसंग, एप्पल और हुवावे ने खुद को लिस्ट में अपनी पहली जगह पर ही कायम रखा है.