हुवावे ने अपने P9 वैरिएंट का lite वर्ज़न हुवावे P9 Lite लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को जर्मनी में EUR 299 (लगभग Rs. 22,500) में लॉन्च किया गया है. साथ ही बता दें कि इसे मई से ख़रीदा जा सकेगा.
हुवावे ने अपने P9 वैरिएंट का lite वर्ज़न हुवावे P9 Lite लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को जर्मनी में EUR 299 (लगभग Rs. 22,500) में लॉन्च किया गया है. साथ ही बता दें कि इसे मई से ख़रीदा जा सकेगा. इस लॉन्च को जर्मनी की वेबसाइट पर रिपोर्ट किया गया है. इसके स्पेक्स की अगर बात करें तो सभी ज्यादातर मिलते जुलते हैं.
लाइट के फीचर्स को अगर देखें तो इसमें 5.2-इंच की FHD 1080×1920 पिक्सेल की डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इसके अलावा इसमें 1.7GHz ओक्टा-कोर क्वाड-कोर + 2GHz क्वाड-कोर किरिन 650 प्रोसेसर के साथ 3GB की रैम दी गई है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा सगर कैमरा की बात करें तो इसमें 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसके अलावा इसमें ड्यूल-लेंसेस के साथ f/2.2. अपर्चर के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 3000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. और फ़ोन एक LTE स्मार्टफ़ोन है. साथ ही इसमें आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, GPRS/EDGE, 3G और माइक्रो-USB सपोर्ट दी गई है.