हाइक मैसेंजर 23 दिसंबर से अंग्रेजी के साथ ही हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु भाषा में भी उपलब्ध होगा. फिलहाल यह सर्विस एंड्राइड फोन उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी.
मैसेजिंग ऐप Hike मैसेंजर फ़िलहाल सिर्फ अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही यह ऐप 8 भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होने वाला है. जानकारी के अनुसार Hike मैसेंजर की बहु-भाषाई सर्विस 23 दिसंबर से उपलब्ध हो जायेगी.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
बता दें कि, हाइक मैसेंजर 23 दिसंबर से अंग्रेजी के साथ ही हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु भाषा में भी उपलब्ध होगा. फिलहाल यह सर्विस एंड्राइड फोन उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी. बहु-भाषाई इंटरफेस में उपभोक्ता अपनी एप्लिकेशन को भाषा का चयन कर उसे सुविधाजनक तरीके से उपयोग कर सकता है.
वहीं इसमें बहु-भाषाई की-बोर्ड उपलब्ध होगा, जिसमें आप अंग्रेजी समेत 9 भाषाओं में से किसी का भी चयन कर उसी भाषा में टाइप कर चैट आदि कर सकते हैं. नई भाषाओं के शामिल होने से उपभोक्ता अपनी भाषा में आसानी से अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं.
Hike मैसेंजर के बहु-भाषाई होने से अब उन लोगों को काफी लाभ होगा जिन्हें अंग्रेजी भाषा का ज्ञान नहीं है. अब इन 8 भारतीय भाषाओँ में इसे किसी भी भाषा का ज्ञान रखने वाला व्यक्ति इस ऐप का इस्तेमाल कर सकेगा. हाइक द्वारा पेश की गई बहु-भाषाई सर्विस के द्वारा उपभोक्ता अपनी सुविधाजनक भाषा के माध्यम से अपने दोस्तों और परिवार से चैट कर सकते हैं.
गौरतलब हो कि, अभी हाल ही में "क्विकर" और ऑनलाइन शोपिंग साइट "स्नैपडील" ने भी रीजनल भाषाओं को शामिल किया है, जिसमें उपभोक्ता अपनी सुविधाजनक भाषा के माध्यम से इन साइट्स का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही बहु-भाषाई होने का लाभ इन साइट्स और ऐप्स को भी होगा, क्योंकि अभी तो अंग्रेजी भाषा का ज्ञान न रखने वाले लोग इन ऐप्स और साइट्स से काफी दूर थे, लेकिन अब शायद वे लोग भी इन ऐप्स और साइट्स के साथ जुड़ना पसंद करेंगे.