इसमें 3,010mAh की दो बैटरी मौजूद हैं. यह दोनों बैटरी बहुत ही जल्दी चार्ज हो जाती हैं. फोन में एक्ट्रीम मोड फीचर है जिसके माध्यम से 5 फीसदी चार्जिंग में भी फोन 62 घंटे तक चल सकता है. वहीं इस फोन के माध्यम से दूसरे फोन को भी चार्ज किया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन मैराथन M5 लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन 6,020mAh की बैटरी से लैस है जो कि इसकी सबसे खास बात है. इसकी कीमत Rs. 17,999 रखी गई है. भारत में यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. कंपनी ने कुछ माह पहले चीन में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस के दौरान जियोनी मैराथन M5 का प्रदर्शन किया था.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
बड़ी बैटरी के बावजूद स्मार्टफ़ोन ज्यादा मोटा नहीं है, बल्कि कंपनी ने इसे स्लिम रखने की कोशिश की है. स्मार्टफ़ोन की मोटाई 8.5mm है. कंपनी ने जियोनी मैराथन M5 को डुअल बैटरी तकनीक से लैस किया है. इसमें 3,010mAh की दो बैटरी मौजूद हैं. यह दोनों बैटरी बहुत ही जल्दी चार्ज हो जाती हैं. फोन में एक्ट्रीम मोड फीचर है जिसके माध्यम से 5 फीसदी चार्जिंग में भी फोन 62 घंटे तक चल सकता है. वहीं इस फोन के माध्यम से दूसरे फोन को भी चार्ज किया जा सकता है.
अगर जियोनी मैराथन M5 स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह डिस्प्ले AMOLED तकनीक से लैस है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
कनेक्टिविटी के लिए जियोनी मैराथन M5 स्मार्टफ़ोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3G और 4G LTE सपोर्ट भी है.