मिज़ू इस स्मार्टफ़ोन को एक कॉन्टेस्ट के तहत Rs. 1 में दे रही है. यह कॉन्टेस्ट 15 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगा. कंपनी इस कॉन्टेस्ट में विजेता की घोषणा फेसबुक के माध्यम से ही करेगी.
मोबाइल निर्माता कंपनी मिज़ू ने अपने स्मार्टफ़ोन M2 को सिर्फ Rs. 1 में उपलब्ध करवाया है. भारत के बाज़ार में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,999 है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
दरअसल मिज़ू इस स्मार्टफ़ोन को एक कॉन्टेस्ट के तहत Rs. 1 में दे रही है. यह कॉन्टेस्ट 15 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगा. कंपनी इस कॉन्टेस्ट में विजेता की घोषणा फेसबुक के माध्यम से ही करेगी.
आपको जानकारी दे दें कि मिज़ू द्वारा #m2for1 ऑनलाइन कॉन्टेस्ट शुरू किया गया है. इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको अपने फोन से बेहतरीन फोटो क्लिक कर #m2for1 के साथ मिज़ू इंडिया के फेसबुक पेज पर पोस्ट करना है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD (720×1280 पिक्सेल) रेजोल्यूशन की डिस्प्ले दी गई है जिसे AGC ड्रैगनटेल प्रोटेक्टिव ग्लास से सुरक्षा प्रदान की गई है. इसकी पिक्सेल डेंसिटी 296ppi है और स्मार्टफ़ोन में 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.3GHz की स्पीड देता है. साथ ही आपको स्मार्टफ़ोन में 2GB की LPDDR3 रैम और Mali T720 GPU मिल रहा है.
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर और कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 से सुरक्षा दी गई है और LED फ़्लैश भी दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है, जो आपको f/2.0 अपर्चर के साथ, फोटोनेशन 2.0 स्मार्टफ़ोन सेल्फी और फेस AE फेस लाइट बूस्ट फंक्शनलिटी आदि भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
गौरतलब हो कि, मिज़ू M2 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन शोपिंग साइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. भारतीय बाजार में मिज़ू M2 कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है जिसमें सफेद, नीला, ग्रे और पिंक शामिल है.