अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल आईफोन5S के दामों में 50 फीसदी की गिरावट करने वाली है. अगर ऐसा होता है तो भारत में ग्राहकों को आईफोन 5S केवल Rs. 12000 में मिलेगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल जल्द ही अपने आईफ़ोन 5S की कीमत में भारी कटौती करने वाली है. ख़बरों के अनुसार कंपनी ऐसा इसलिए करने वाली है क्योंकि कंपनी जल्द ही बाज़ार में अपना नया 4-इंच डिस्प्ले वाला आईफ़ोन SE पेश करने वाली है और इसे पेश करने से पहले कंपनी आईफ़ोन 5S के स्टॉक को खत्म करना चाहती है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें, खबर है कि अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल आईफोन5S के दामों में 50 फीसदी की गिरावट करने वाली है. अगर ऐसा होता है तो भारत में ग्राहकों को आईफोन 5S केवल Rs. 12000 में मिलेगा. इससे पहले भी अभी हाल ही में आईफोन 5S की कीमत में कटौती की गई थी. ये फोन भारतीय बाजारों में अभी 22 से 25 हजार तक की कीमत में मिल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन SE की लॉन्चिंग के बाद एप्पल आईफोन 5S के दामों में 50 फीसदी की कटौती होगी. अब देखना यह है कि कंपनी भारत में यह छूट देती है या नहीं. गौरतलब है कि भारत में बढ़ते स्मार्टफोन के बाजार के बावजूद बीते दिनों एप्पल आईफोन की बिक्री कम हुई है.