Apple ने बताया असली बादशाह कौन! दो साल पुराना फोन बना सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल, जानें Samsung Galaxy S24 Ultra की पॉजिशन
दुनिया का सबसे पॉपुलर फोन Apple का साल 2023 में लॉन्च हुआ फोन बन गया है. Apple लगातार नंबर-1 के ताज पर कब्जा जमाया हुआ है. इसके फोन की लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है. अब नई रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 15 सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन चुका है.
SurveyCanalys और Counterpoint Research की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है. Apple के iPhone 15 ने साल 2024 में दुनिया के बेहतरीन बिकने वाले स्मार्टफोन का खिताब अपने नाम किया है. इतना ही नहीं कंपनी ने फोन ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 स्थानों में 7 पर कब्जा जमा लिया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि बेस मॉडल iPhone 15 ने दुनिया भर में बेचे गए कुल 1.22 बिलियन स्मार्टफोन्स का लगभग 3% हासिल किया. यह लगभग 36.6 मिलियन यूनिट है. इसके बाद नंबर-2 पर iPhone 15 Pro Max और नंबर-3 पर iPhone 15 Pro का दबदबा रहा. यानी टॉप-3 में ऐपल के फोन का जलवा रहा.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन
आपको बता दें कि ऐपल के बाद केवल Samsung इकलौता मैन्युफैक्चरर बना जिसने टॉप टेन में जगह बनाई. कंपनी का Galaxy A15 चौथे पोजीशन पर रहा. जबकि टॉप-10 पॉजिशन में Galaxy A15 5G और फ्लैगशिप Galaxy S24 Ultra भी शामिल रहे. साल 2018 के बाद सालाना टॉप-10 फोन में पहली बार S-सीरीज के फोन की एंट्री हुई.
साल 2024 के टॉप 10 स्मार्टफोन:
- iPhone 15
- iPhone 16 Pro Max
- iPhone 15 Pro Max
- Samsung Galaxy A15
- iPhone 16 Pro
- iPhone 15 Pro
- iPhone 16
- Samsung Galaxy A15 5G
- Samsung Galaxy S24 Ultra
- iPhone 13
एक्सपर्ट्स के अनुसार, iPhone 15 की सफलता का श्रेय यूनाइटेड स्टेट्स और चीन जैसे मुख्य बाजारों का जाता है. इन बाजारों में इस फोन ने जबरदस्त बिक्री की. ग्लोबल बिक्री का लगभग आधा हिस्सा इन दोनों बाजारों से ही आया. फोन खरीदने के लिए आसान फाइनेंसिग ऑप्शन और एक्सचेंज ने भी इसको नंबर-1 पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
तीन साल पुराना होने के बाद भी लगभग 18.3 मिलियन यूनिट की शिपिंग के साथ iPhone 13 भी टॉप टेन में शामिल रहा. केवल इस मॉडल के साथ ही कंपनी को कुल ग्लोबल स्मार्टफोन बाजार में 1.5 प्रतिशत शिपमेंट हासिल करने में मदद मिली. एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया है कि आने वाले समय में AI-सक्षम स्मार्टफोन को ज्यादा पसंद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile