इंतजार खत्म! Apple ने किया कन्फर्म इस दिन आ रहा ‘सस्ता’ iPhone, AI के साथ मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स
iPhone SE 4 इस हफ्ते लॉन्च नहीं हुआ. फैन्स को इसका इंतजार था लेकिन अब कंपनी ने इस फोन के ऑफिशियल लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. इससे सस्ते iPhone को अगले हफ्ते ही देखने वाले हैं. Apple के CEO टिम कुक ने एक नए प्रोडक्ट का टीजर शेयर किया है.
उन्होंने बताया है कि इसको 19 फरवरी को लॉन्च किय जाएगा. हालांकि, उन्होंने साफ नहीं किया है कि यह iPhone SE 4 है या नहीं. लेकिन टीजर देखकर पता लगाना मुश्किल नहीं है कि आने वाला प्रोडक्ट सस्ता आईफोन होने वाला है. माना जा रहा है कि प्रोडक्ट लॉन्च से एक दिन पहले कंपनी इसके बारे में ज्यादा खुलासा कर सकती है.
iPhone SE 4 आने की संभावना
टिम कुक ने टीजर में ऐपल के लोगो को साथ वेव्स के साथ ग्रेडिएंट टोन में दिखाया है. जो नए आईफोन मॉडल, इस बार SE 4 के बैक पैनल जैसा लगता है. यह इस बात की ओर भी इशारा हो सकता है कि आइकॉनिक होम बटन हमेशा के लिए जा रहा है. नए आईफोन में इसको हटाया जा सकता है. नए SE मॉडल में सुरक्षा के लिए फेस आईडी होगी.
Get ready to meet the newest member of the family.
— Tim Cook (@tim_cook) February 13, 2025
Wednesday, February 19. #AppleLaunch pic.twitter.com/0ML0NfMedu
यह भी पढ़ें: लाना था कम कीमत वाला Voice-SMS ओनली प्लान..Jio, Airtel और Vi ने तो कर दिया ‘बड़ा खेल’, TRAI का आदेश भी नहीं आया काम!
iPhone 16 परिवार का हो सकता है हिस्सा
जैसा कि हमने ऊपर बताया है iPhone SE 4 ने बहुत से लोगों को उत्साहित किया है. इसके कारण भी समझ में आते हैं. आखिरकार यह SE सीरीज के लिए सबसे बड़ा
अपग्रेड हो सकता है. रिपोर्ट्स में बताई गई विशेषताएं इसे लगभग iPhone 16-लाइट मॉडल बनाती हैं. शायद यही वजह है कि कुक इसे iPhone 16 परिवार का सबसे नया सदस्य कह रहे हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone SE 4 में A18 चिपसेट दिया जा सकता है. इसके साथ AI फीचर्स दिए जाएंगे. बड़े डिजाइन का मतलब है कि हम इसमें टच आईडी की जगह सिक्योरिटी के लिए फेस आईडी देख सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो फेस आईडी के साथ आने वाला यह पहला iPhone SE हो सकता है.
आपको बता दें कि अभी तक कंपनी ने बायोमेट्रिक फीचर को नहीं अपनाया है. नया SE 2025 मॉडल लाइनअप का हिस्सा बन सकता है. इसके अलावा कंपनी नया M4 मैकबुक को भी बाजार में ला सकती है. लेकिन, फिलहाल टीजर से काफी ज्यादा अनुमान लगाना बेईमानी होगी. हमें लॉन्च के लिए एक हफ्ते का और इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा है बड़ा एस्टेरॉयड, टकराने की संभावना हुई दोगुनी, मचा सकता है भारी तबाही
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile