Oppo A17 पर Amazon का भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर लगाकर हो जाएगा और भी सस्ता

Aafreen Chaudhary द्वारा | पब्लिश किया गया 24 Mar 2023 11:59 IST
HIGHLIGHTS
  • Amazon पर सस्ते में मिल रहा है Oppo A17

  • Oppo A17 को खरीदें 12,499 रुपये से भी सस्ते में

  • HDFC बैंक कार्ड से इसे खरीदते हैं तो 1500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा

Oppo A17 पर Amazon का भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर लगाकर हो जाएगा और भी सस्ता
Oppo A17 को खरीदें 12,499 रुपये से भी सस्ते में

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं तो Amazon की ये बढ़िया डील आपके लिए है। अमेज़न पर Oppo A17 के 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। यानि MRP पर आपको 17% डिस्काउंट मिल रहा है। 

इसे भी देखें: 22,999 रुपये वाले Samsung Galaxy A14 5G को खरीदें केवल 2,499 रुपये में

Oppo A17 Bank Offer

इसके अलावा, अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 1500 रुपये का फ्लैट इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिलेगा। ICICI बैंक कार्ड ट्रांजेक्शन पर 1500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, अगर आप HDFC बैंक कार्ड से इसे खरीदते हैं तो 1500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि ये सभी ऑफर प्राइम मेम्बर्स के लिए हैं। 

अगर आप नॉन-प्राइम मेम्बर हैं तो ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। यहां से खरीदें 

oppo a17

इसे भी देखें: IPL 2023 से पहले लॉन्च हुए Jio के 3 नए क्रिकेट प्लांस और डेटा ऐड-ऑन पैक

Oppo A17 Specs

OPPO A17 में एक 6.56-इंच IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें एक टियरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। इसमें 720 x 1600 पिक्सल का एचडी+ रिजॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 269ppi पिक्सल डेन्सिटी है। OPPO A17 MediaTek Helio G35 चिपसेट द्वारा संचालित है। डिवाइस 4 जीबी रैम और 64 जीबी बिल्ट-इन ईएमएमसी 5.1 स्टोरेज के साथ आता है।

रियर कैमरा मॉड्यूल में एक डुअल 50-मेगापिक्सल f/1.8 प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसे 0.3MP AI कैमरा का साथ दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, OPPO A17 में 5-मेगापिक्सल का f/2.2 फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। डिवाइस ColorOS 12.1 पर आधारित Android 12 OS पर काम करता है।

इसे भी देखें: गूगल प्ले कंसोल पर दिखाई दिया Moto G53s 5G, मिल सकता है यह चिपसेट

Aafreen Chaudhary
Aafreen Chaudhary

Email Email Aafreen Chaudhary

Follow Us Facebook Logo Facebook Logo

About Me: Enjoying writing since 2017... Read More

WEB TITLE

Amazon discount and bank offer on Oppo A17

Advertisements

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

Advertisements

लेटेस्ट लेख सारे पोस्ट देखें

VISUAL STORY सारे पोस्ट देखें