5G के दौर में ये 5 फोन्स हो सकते हैं बेस्ट चॉइस… डिजाइन, कैमरा, बैटरी और अन्य मामलों सुपरहिट

5G के दौर में ये 5 फोन्स हो सकते हैं बेस्ट चॉइस… डिजाइन, कैमरा, बैटरी और अन्य मामलों सुपरहिट

क्या आप एक निर्धारित बजट में सबसे शक्तिशाली 5G स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं? ये फोन्स अपनी शानदार कनेक्टिविटी क्षमता के अलावा फ्लैगशिप परफॉरमेंस के लिए भी जाने जाते हैं। इन फोन्स में आपको सबसे दमदार कैमरा के अलावा सबसे बेहतरीन बैटरी और ब्राइट डिस्प्ले के साथ साथ सबसे आकर्षक डिजाइन भी मिलता है। ये फोन आपके लिए बेस्ट हैं, अगर आप एक गेमर हैं, आपके लिए बेस्ट हैं अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, आपके लिए बेस्ट हैं अगर आप स्मार्टफोन से दमदार परफॉरमेंस चाहते हैं, आपके लिए बेस्ट हैं अगर आप लंबे समय के लिए फोन को इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसके अलावा यह उन लोगों के लिए भी बेस्ट ऑप्शन हैं जो अपने फोन को बड़ी तेजी से चार्ज करना चाहते हैं, इनमें आपको फास्ट चार्जिंग क्षमता भी दी जा रही है।

Realme GT 7

Realme GT 7 स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह एक AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। इस फोन में MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का में कैमरा, एक 50MP का टेलीफोटो लेंस, एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। फोन के द्वारा आप 8K Video Recording कर सकते हैं। इस फोन में एक 7000mAh की बैटरी मिलती है जो 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

यह भी पढ़ें: बाघ का कलेजा भी फट के आ जाएगा हाथ में, दम है तो देखकर दिखाओ ये 5 हॉरर फिल्म-वेब सीरीज

Samsung Galaxy A56 5G

Samsung के इस फोन में आपको एक 6.7-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन में कंपनी का खुद का Exynos 1580 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 5MP का मैक्रो लेंस चाहिए। इसके अलावा फोन में एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।

OnePlus 13R 5G

OnePlus 13R स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, एक 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। फोन में एक 80W की चार्जिंग क्षमता वाली एक 6000mAh की बैटरी मिलती है।

iQOO 12 5G

अगर आप iQOO के फोन्स को खरीदना पसंद करते हैं तो आप iQOO 12 को खरीद सकते हैं। यह फोन एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले से लैस है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा इस फोन में आपको एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी नजर आता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है। इसमें एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है।

Vivo T4 Ultra 5G

Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। फोन में Dimensity 9300+ प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है जो 90W की फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आती है।

यह भी पढ़ें: iPhone के जैसे छोटे फोन्स हैं पसंद, 2025 के ये आगामी कॉम्पैक्ट फोन हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo