बाघ का कलेजा भी फट के आ जाएगा हाथ में, दम है तो देखकर दिखाओ ये 5 हॉरर फिल्म-वेब सीरीज
जब बात हॉरर की आती है, तो नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो वो खजाने हैं, जहां डर की हर वैरायटी मिलती है, चाहे वो भूतिया हवेलियां हों, साइकोलॉजिकल ट्विस्ट्स, या खून-खराबे वाली स्लैशर स्टोरीज ही क्यों न हो। हमने आपके लिए 3 हॉरर फिल्में और 2 वेब सीरीज चुनी हैं, जो ना सिर्फ रोंगटे खड़े कर देंगी, बल्कि रात को लाइट्स ऑन करके सोने पर मजबूर कर देंगी। ये लिस्ट खासतौर पर भारत के हॉरर फैंस के लिए है, जिसमें हिंदी डब और सबटाइटल्स उपलब्ध हैं। तो, क्या आप भी रखते हैं बाघ का कलेजा? अगर हाँ तो चलो इन कहानियों को देखकर इस बात को साबित करो!
हेरेडिटरी (Hereditary, 2018) – अमेजन प्राइम वीडियो
अगर आपको लगता है कि आपने सबसे डरावनी फिल्म देखी है, तो हेरेडिटरी इस धारणा को तोड़ सकती है। एरी एस्टर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक सुपरनैचुरल साइकोलॉजिकल हॉरर है, जो 2018 में रिलीज हुई। कहानी है ग्राहम परिवार की, जो अपनी दादी की मौत के बाद रहस्यमयी और भयानक घटनाओं से घिर जाता है। फिल्म भूतों से ज्यादा मानसिक और इमोशनल डर पर फोकस करती है। यह शैतानी रस्में, पजेशन, और फैमिली ट्रॉमा का ऐसा मिश्रण है कि मानकर चलिए कि हर सीन में आपके रोंगटे खड़े हो जाने वाले हैं।
IMDb Rating: 7.3/10
Platform: Amazon Prime Video
द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस (The Haunting of Hill House, 2018) – नेटफ्लिक्स
माइक फ्लैनगन की मास्टरपीस, द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस, एक सुपरनैचुरल हॉरर ड्रामा वेब सीरीज है, जो 2018 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यह शर्ली जैक्सन के 1959 के नॉवेल से प्रेरित, इसमें 10 एपिसोड मिलने वाले हैं। इस सीरीज में आपको क्रेन फैमिली की कहानी है देखने को मिलती है, जो 1992 में हिल हाउस में रहने के बाद भयानक अनुभवों से जूझ रही है। कहानी 1992 और 2018 की टाइमलाइन्स में चलती है, जिसमें भूत, ट्रॉमा, और फैमिली बॉन्ड्स का गजब मिक्स है।
IMDb Rating: 8.5/10
Platform: Netflix
द परफेक्शन (The Perfection, 2018) – नेटफ्लिक्स
रिचर्ड शेपर्ड की डायरेक्शन में बनी द परफेक्शन एक साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जो 2019 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। ये कहानी है शार्लोट (एलिसन विलियम्स) की, एक टैलेंटेड सेलिस्ट, जो अपनी म्यूजिक स्कूल की नई स्टार स्टूडेंट लिजी (लोगान ब्राउनिंग) से मिलती है। उनकी दोस्ती जल्दी ही एक डार्क और ट्विस्टेड रास्ते पर चली जाती है। फिल्म का अप्रेडिक्टेबल प्लॉट, ग्राफिक सीन्स, और शॉकिंग ट्विस्ट्स तुम्हें सीट से चिपका देंगे। ये हॉरर, रिवेंज, और कॉम्पिटिशन का खतरनाक मिक्स है।
IMDb Rating: 6.2/10
Platform: Netflix
अमेरिकन साइको (American Psycho, 2000) – अमेजन प्राइम वीडियो
मैरी हैरन की डायरेक्शन में बनी अमेरिकन साइको एक स्लैशर-हॉरर और डार्क कॉमेडी फिल्म है, जो सन 2000 में रिलीज हुई थी। ब्रेट ईस्टन एलिस के नॉवेल पर बेस्ड, ये कहानी है पैट्रिक बेटमैन (क्रिश्चियन बेल) की, एक रिच इनवेस्टमेंट बैंकर, जो दिन में कॉरपोरेट लाइफ जीता है और रात में सीरियल किलर बन जाता है। क्रिश्चियन बेल का आइकॉनिक परफॉर्मेंस और फिल्म का गोर-फिल्ड स्लैशर स्टाइल इसे डरावना और डिस्टर्बिंग बनाता है। ये कॉरपोरेट कल्चर और कंज्यूमरिज्म पर भी सटायर है।
IMDb Rating: 7.6/10
Platform: Amazon Prime Video
देम (Them, 2021) – अमेजन प्राइम वीडियो
लिटिल मार्विन द्वारा क्रिएटेड, दम एक हॉरर एंथोलॉजी वेब सीरीज है, जिसका पहला सीजन 2021 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था। सीजन 1, जिसे “कवेनेंट” कहा जाता है, 1950s में एक ब्लैक फैमिली की कहानी है, जो नॉर्थ कैरोलिना से लॉस एंजिल्स के एक व्हाइट नेबरहुड में शिफ्ट होती है। वहां उन्हें रेसिज्म और सुपरनैचुरल फोर्सेज का सामना करना पड़ता है। सीरीज रियल-वर्ल्ड हॉरर (रेसिज्म) को सुपरनैचुरल हॉरर के साथ मिक्स करती है। ग्राफिक और इमोशनल सीन्स आपको हिला कर रख देने वाले हैं।
IMDb Rating: 7.5/10
Platform: Amazon Prime Video
यह भी पढ़ें: 2020 में आई क्राइम थ्रिलर, 18 एपिसोड वाली सीरीज में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस, इस ओटीटी पर मौजूद
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile