2020 में आई क्राइम थ्रिलर, 18 एपिसोड वाली सीरीज में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस, इस ओटीटी पर मौजूद

2020 में आई क्राइम थ्रिलर, 18 एपिसोड वाली सीरीज में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस, इस ओटीटी पर मौजूद

क्राइम थ्रिलर फिल्में और सीरीज देखने वाले दर्शकों के लिए आज हम एक ऐसी शानदार और रोमांचक वेब सीरीज लेकर आए हैं, जिसे देखकर आप खुद को स्क्रीन पर नजरें जमाने से रोक नहीं पाएंगे। इस सीरीज का हर सीन इतना धांसू है कि आपकी पूरी दिलचस्पी इसमें बनी रहेगी। अब तक इसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं, और दोनों ही दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट साबित हुए हैं। इस सीरीज में आपको अपराध का एक अलग ही चेहरा देखने को मिलने वाला है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर आप एक बार इसे देखना शुरू कर देंगे, तो यकीन मानिए इसे बिना खत्म किए उठना नहीं चाहेंगे। इसकी कहानी और पेशकश इतनी जबरदस्त है कि दर्शक हर एपिसोड के साथ और भी ज्यादा जुड़ते चले जाते हैं। इसमें क्राइम, थ्रिल और रियलिटी का ऐसा मेल है जो दर्शकों को लगातार बांधे रखता है।

2020 में आई सीरीज

इस सीरीज का पहला सीजन 2020 (10 एपिसोड) में आया था और दूसरा 2022 (8 एपिसोड) में रिलीज हुआ, यानी कुल मिलाकर यह 18 एपिसोड की सीरीज है। इसे दर्शकों ने पहले दिन से ही खूब सराहा है। इसकी कहानी झारखंड के एक छोटे से इलाके से जुड़ी है, जिसके बारे में शायद बहुत से लोग पहले नहीं जानते थे, लेकिन इस सीरीज ने उस जगह को देशभर में पहचान दिलाई। इसकी IMDb रेटिंग 7.3 है, जिससे पता चलता है कि इसे कितना पसंद किया गया है और ये आपको एक मिनट के लिए भी बोर नहीं करने वाली।

यह भी पढ़ें: जून की पसीना निकालू गर्मी की लगा देंगे वाट… ऐसे हैं ये 5 पोर्टेबल एसी, घर के कोने कोने में मिलेगी मनाली वाली बर्फीली हवा

क्या है कहानी

इस शो में ऑनलाइन धोखाधड़ी यानी फिशिंग स्कैम को बेहद प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है। जामताड़ा नाम का यह छोटा इलाका आज फिशिंग का गढ़ माना जाता है। आपने फर्जी कॉल्स, ओटीपी मांगने वाली ट्रिक और कुछ सेकंड में बैंक अकाउंट से रुपये गायब होने जैसी घटनाओं के बारे में जरूर सुना होगा, यह सीरीज इन्हीं सब घटनाओं को बारीकी से दिखाती है। मनोरंजन के साथ-साथ यह सीरीज लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक भी करती है। इस वेब सीरीज का नाम ‘जामताड़ा: सबका नंबर आएगा’ है।

सीरीज की स्टार कास्ट

इस क्राइम थ्रिलर ड्रामा में स्पर्श श्रीवास्तव, अमित सियाल, दिब्येंदु भट्टाचार्य, कर्तव्य काबरा, मोनिका पंवार और आसिफ खान जैसे दमदार कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। कहानी कुछ युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक फिशिंग रैकेट चलाते हैं। उनकी जिंदगी में एक भ्रष्ट राजनेता की एंट्री होती है, जो उनके काम से फायदा उठाना चाहता है। इस दौरान आपको कई ट्विस्ट, सस्पेंस और रोमांचक मोड़ देखने को मिलेंगे।

कई बार इस सीरीज को देखते हुए ऐसा लगेगा जैसे ये घटनाएं आपके आसपास ही घटी हों। यह सीरीज न सिर्फ मनोरंजन करती है बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती है। इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है और अगर आपने अब तक नहीं देखी है, तो यह सीरीज आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13s की पहली सेल आज हो रही शुरू, 4 पॉइंट्स में जानें आपको क्यों खरीदना चाहिए

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo