OnePlus 13s की पहली सेल आज हो रही शुरू, 4 पॉइंट्स में जानें आपको क्यों खरीदना चाहिए

HIGHLIGHTS

OnePlus का पहला कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप आज पहली बार सेल में जा रहा है।

कंपनी स्मार्टफोन की कीमत को कुछ कम करने के लिए बैंक ऑफर्स भी दे रही है।

वनप्लस 13s लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ आता है।

OnePlus 13s की पहली सेल आज हो रही शुरू, 4 पॉइंट्स में जानें आपको क्यों खरीदना चाहिए

OnePlus का पहला कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप OnePlus 13s भारत में आज पहली बार सेल में जा रहा है। यह स्मार्टफोन अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन, प्रीमियम बिल्ड, एडवांस्ड फीचर्स और यूजर्स तक फ्लैगशिप अनुभव लाने के लिए पॉपुलर हो रहा है। वनप्लस 13s लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ आता है, जिससे स्मूद परफॉर्मेंस मिलती है। इसलिए, अगर आप एक फ्लैगशिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो OnePlus 13s एक बढ़िया ऑप्शन रहेगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसके अलावा, पहली सेल के तहत कंपनी स्मार्टफोन की कीमत को कुछ कम करने के लिए बैंक ऑफर्स भी दे रही है। आइए OnePlus 13s की कीमत, ऑफर्स और टॉप फीचर्स के बारे में जानते हैं।

OnePlus 13s की फर्स्ट सेल

इस स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से लाइव होगी। ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शंस: पिंक सैटिन, ब्लैक वेल्वेट और ग्रीन सिल्क में खरीद सकते हैं। यह कंपनी की वेबसाइट, वनप्लस स्टोर ऐप, अमेज़न, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

वनप्लस 13s की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 54,999 रुपए है और 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 59,999 रुपए है। ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 5000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर ग्राहक 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI और मेनलाइन स्टोर्स पर कंज्यूमर फाइनेंस पर 15 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI भी पा सकते हैं। इतना ही नहीं, वनप्लस 13s के लिए पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने वालों को कंपनी 5000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी देने वाली है।

यह भी पढ़ें: उमस भरी गर्मी में कश्मीर जैसा ठंडा हो जाएगा कमरा, AC को भी फेल कर देंगे ये वाले 5 कूलर, बिजली जाने पर भी चलते रहेंगे धकाधक

4 पॉइंट्स में जानें क्यों खरीदना चाहिए

पावरफुल प्रोसेसर

OnePlus 13s में Snapdragon 8 Elite मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रोसेसर दिया गया है, जो फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस देता है।

कॉम्पैक्ट और हल्का डिज़ाइन

यह स्मार्टफोन सिर्फ 8.15mm पतला है और इसका वजन 182 ग्राम है। साथ ही, इसमें 6.32-इंच डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।

नया Plus Key फीचर

OnePlus 13s में एक नया Plus Key बटन दिया गया है, जिससे आप स्क्रीनशॉट, टॉर्च, कैमरा, वॉइस रिकॉर्डिंग, डू नॉट डिस्टर्ब मोड जैसी कई शॉर्टकट्स को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।

शानदार कैमरा और बैटरी

इसमें 50MP का मेन कैमरा और 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ 32MP फ्रंट कैमरा है। इसके साथ ही, 5850mAh बैटरी और 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है।

यह भी पढ़ें: 50000 रुपए के अंदर आने वाले 5 बेस्ट गेमिंग फोन

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo