YouTube पर आया Gift Goals फीचर, होगी बंपर कमाई, अभी से जान लें मालामाल होने का तरीका
लाइव स्ट्रीमिंग से कमाई करना अब क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा जरिया बन गया है, और अब YouTube भी इस रेस में TikTok को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है. YouTube ने ‘गिफ्ट गोल्स’ नाम का एक नया फीचर टेस्ट करना शुरू कर दिया है. जिससे क्रिएटर्स लाइव स्ट्रीम के दौरान अपने फैंस से गिफ्ट्स पाकर ज्यादा पैसे कमा सकेंगे.
Surveyयह फीचर क्रिएटर्स को लाइव स्ट्रीम के दौरान अपने दर्शकों के साथ जुड़ने और तेजी से कमाई करने के लिए गोल्स सेट करने की अनुमति देता है. क्रिएटर्स यह भी शेयर कर सकते हैं कि गोल पूरा होने पर वे कैसे सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. पहले, गोल्स सेट करना केवल सुपर चैट्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब गिफ्ट्स के लिए भी गोल्स सेट किए जा सकते हैं.
क्रिएटर्स के लिए यह कैसे काम करता है?
YouTube ने पहली बार नवंबर 2024 में गिफ्ट फीचर की घोषणा की थी और अब 2025 में, YouTube इस फीचर को और अधिक योग्य क्रिएटर्स के लिए ला रहा है.
कमाई का मॉडल: YouTube पर भेजे गए गिफ्ट्स Rubies में कन्वर्ट हो जाते हैं, जिसमें प्रत्येक Ruby की कीमत एक सेंट होती है. क्रिएटर्स को प्रत्येक 100 Rubies मिलने पर $1 की कमाई होती है.
जरूरी शर्त: गिफ्ट्स को तभी रिडीम किया जा सकता है जब क्रिएटर वर्टिकल फॉर्मेट में स्ट्रीमिंग कर रहा हो.
कैसे इनेबल करें: क्रिएटर्स इस फीचर को YouTube Studio के ‘Earn’ टैब से इनेबल कर सकते हैं.
एक बड़ा बदलाव: यह फीचर सुपर स्टिकर्स की जगह लेता है, जिसका अर्थ है कि जो क्रिएटर्स अपनी वर्टिकल लाइव स्ट्रीम पर गिफ्ट्स इनेबल करते हैं, वे सुपर स्टिकर्स का एक्सेस खो देंगे.
लॉन्च ऑफर: YouTube योग्य क्रिएटर्स को पहले तीन महीनों के दौरान गिफ्ट से होने वाली कमाई पर $1,000 तक का 50% बोनस दे रहा है.
व्यूअर्स कैसे भेज सकते हैं गिफ्ट्स?
व्यूअर्स Jewels को बंडलों में खरीद सकते हैं, जिनकी कीमत $0.99 से $49.99 तक होती है. लाइव स्ट्रीम के दौरान कई बार गिफ्ट्स भेजने के लिए बंडल को एक बार खरीदा जा सकता है. यूजर्स को एनिमेटेड गिफ्ट्स का एक सेट कलेक्शन मिलता है, जिसमें कोई कस्टमाइजेशन उपलब्ध नहीं है.
YouTube का यह नया मॉनेटाइजेशन सिस्टम TikTok के तेजी से बढ़ते गिफ्टिंग मॉडल का सीधा जवाब है, जिसे लाइव स्ट्रीम में फैन एंगेजमेंट और क्रिएटर रिवॉर्ड्स को पकड़ने के लिए डिजाइन किया गया है. YouTube आने वाले महीनों में इस फीचर को और अधिक क्षेत्रों में लाने की योजना बना रहा है.
यह भी पढ़ें: YouTube पर बार-बार Ads आने से परेशान? Jio की इस ट्रिक से मिलेगा प्रीमियम वाला मजा, 1 रुपया भी नहीं होगा खर्च
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile