YouTube पर बार-बार Ads आने से परेशान? Jio की इस ट्रिक से मिलेगा प्रीमियम वाला मजा, 1 रुपया भी नहीं होगा खर्च

YouTube पर बार-बार Ads आने से परेशान? Jio की इस ट्रिक से मिलेगा प्रीमियम वाला मजा, 1 रुपया भी नहीं होगा खर्च

Jio का ऑफिशियल ब्राउजर JioSphere कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुआ था. इसकी सबसे खास बात है इसमें मौजूद इनबिल्ट एड ब्लॉकर दिया गया है. इसके जरिए आप बिना किसी रुकावट के YouTube वीडियो देख सकते हैं. यानी न तो किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत होगी और न ही YouTube Premium का पैसा खर्च करना पड़ेगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस ब्राउजर का इस्तेमाल हमनें किया है और अनुभव काफी स्मूद रहा. यहां तक कि आप YouTube को मिनिमाइज करके भी म्यूजिक सुनते रह सकते हैं और आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकते हैं.

क्यों चुनें JioSphere YouTube देखने के लिए?

आजकल YouTube पर विज्ञापन बहुत ज़्यादा बढ़ गए हैं और लगातार इंटरप्शन से देखने का मज़ा खराब हो जाता है. हालांकि, YouTube Premium इसका ऑफिशियल सॉल्यूशन है, लेकिन हर कोई इसके लिए पैसे खर्च करना नहीं चाहता है. ऐसे में Reliance Jio का JioSphere ब्राउजर अपने इनबिल्ट एड ब्लॉकर के साथ एक बेहतरीन फ्री विकल्प देता है, जिसमें आपको बिना Ads के एक स्मूद और क्लीन एक्सपीरियंस मिलता है.

कैसे करें इस्तेमाल?

इसके लिए आपको सबसे पहले JioSphere Browser डाउनलोड करना होगा. आप इस ब्राउजर को Google Play Store या Jio App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. आप ऐप स्टोर पर JioSphere Browser सर्च करके इसको इंस्टॉल कर सकते हैं. इंस्टॉल होने के बाद ऐप खोलें.

अब अगला स्टेप Ad Blocker ऑन करने का है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए तीन लाइनों वाले मेन्यू (हैम्बर्गर आइकन) पर टैप करना है. फिर Settings > Privacy & Security में जाएं. यहां पर Ad Blocker ऑप्शन ऑन कर दें. इसके बाद YouTube समेत ज्यादातर Ads अपने आप ब्लॉक हो जाएंगे.

तीसरा और आखिरी स्टेप

तीसरा स्टेप है JioSphere पर YouTube खोलने का. आप YouTube App की जगह जियो के इस ब्राउजर में www.youtube.com ओपन करें. पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस के लिए अपने Google अकाउंट से साइन इन करें. अब आप बिना पॉप-अप या मिड-रोल Ads के वीडियो देखें.

आप चाहे तो Extra Features का फायदा भी उठा सकते हैं. आप Desktop Mode का इस्तेमाल करके पीसी जैसा YouTube एक्सपीरियंस पा सकते हैं. इसके अलावा ब्राउजर होमपेज पर YouTube को क्विक शॉर्टकट के रूप में जोड़ लें. नाइट-टाइम व्यूइंग के लिए Dark Mode ऑन कर सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

ध्यान रखें कि एड ब्लॉकर सिर्फ ब्राउजर पर काम करता है, इसलिए यह ट्रिक सिर्फ JioSphere में YouTube खोलने पर ही Ads हटाएगी, App में नहीं. कुछ Ads कभी-कभी आ सकते हैं, लेकिन ज्यादातर ब्लॉक हो जाएंगे. हर डिवाइस पर परमानेंट एड-फ्री एक्सपीरियंस के लिए अभी भी YouTube Premium ही ऑफिशियल ऑप्शन है.

मतलब साफ है कि अगर आप YouTube पर बार-बार आने वाले Ads से परेशान हैं और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते, तो JioSphere ब्राउजर आपके लिए एक स्मार्ट और फ्री ट्रिक है.

यह भी पढ़ें: Jio के छक्के छुड़ाने Airtel दोबारा लाया ये प्लान, 1.5GB डेली डेटा के साथ कई बेनिफिट्स, जान लें सभी फायदे

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo