Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका

Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका
HIGHLIGHTS

Trai के ताज़ा आकड़ों के अनुसार Airtel और Vodafone Idea ने अपने ढेर सारे सब्सक्राइबर्स को खो दिया है

मात्र Reliance Jio ही ऐसे टेलीकॉम कंपनी है जिसमें मई 2021 में सबसे ज्यादा ग्राहकों को अपने नेटवर्क पर जोड़ा है

जियो के अलावा बीएसएनएल, एमटीएनएल ने भी अपने ग्राहकों को मात्र गंवाया ही है

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई (TRAI) ने मई के लिए ग्राहक डेटा जारी किया है, जिसके अनुसार एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने मई में 40 लाख से अधिक ग्राहक खो दिए और Jio ग्राहकों को हासिल करने वाला एकमात्र टेल्को बनकर एक बार फिर से उभरा है। आपको बता देते है कि जियो ने फिर से अपनी बादशाहत को यहाँ दिखा दिया है, क्योंकि कंपनी ने AIrtel और Vi (Vodafone Idea) को कड़ी पटखनी दी है। जून 2020 के बाद यह पहली बार था जब एयरटेल (Airtel) ने ग्राहकों को खोया है। वास्तव में इसने वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) की तुलना में अधिक ग्राहकों को खो दिया। डेटा की मानें तो एयरटेल (Airtel) ने लगभग 43.16 लाख ग्राहक गंवाए हैं, जबकि वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) यानी Vi ने लगभग 42.8 लाख ग्राहक गंवाए हैं। इसे भी पढ़ें: Nokia Rugged स्मार्टफोन 27 जुलाई को हो रहा है लॉन्च, क्या हो सकता रूमर्ड XR20

क्या कहता है Trai (ट्राई) का आंकड़ा 

ट्राई (TRAI) के आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास 36.64 फीसदी वायरलेस सब्सक्राइबर मार्केट शेयर थे, जबकि एयरटेल (Airtel) की 29.60 फीसदी और वोडाफोन आइडिया (Vi) की 23.59 फीसदी और बीएसएनएल (BSNL) की 9.89 फीसदी हिस्सेदारी थी। हालाँकि, एयरटेल (Airtel) अभी भी वायरलेस ग्राहकों का अधिकतम अनुपात 97.99 प्रतिशत रखने में कामयाब रहा, जबकि एमटीएनएल (MTNL) ने सबसे कम वायरलेस ग्राहकों की सूचना दी है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F42 स्मार्टफोन ने लॉन्च से पहले ही दिखाया अपना दम, देखें क्या खूबी हैं इस सस्ते 5G Phone की

Airtel ने उठाये कई बड़े कदम लेकिन फिर भी रहा पीछे

आपको बता देते है कि एयरटेल (Airtel) ने अपने 49 रुपये की कीमत में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है, इसके अलावा 79 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान में कंपनी की ओर से कई बदलाव किये गए हैं. एयरटेल और वीआई ने अपने पोस्टपेड प्लान को भी अपग्रेड किया है, इस प्रकार टैरिफ बढ़ोतरी के बारे में बात की गई है। बाजार हिस्सेदारी की बात करें तो, 31 मई 2021 तक, निजी एक्सेस सेवा प्रदाताओं के पास वायरलेस (Wireless) ग्राहकों की 89.83 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी थी, जबकि बीएसएनएल (BSNL) और एमटीएनएल (MTNL), दो पीएसयू (PSU) एक्सेस सेवा प्रदाताओं की बाजार हिस्सेदारी केवल 10.17 प्रतिशत थी। इसे भी पढ़ें: इंटरनेट स्पीड में पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे है भारत, आप क्या कहते हैं इसपर

वायरलाइन (Wireline) ग्राहकों को लेकर क्या रहा TRAI का डेटा

वायरलाइन (Wireline) उपभोक्ताओं की संख्या अप्रैल-21 के अंत में 20.36 मिलियन से बढ़कर मई-21 के अंत में 21.66 मिलियन हो गई। 6.40 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर के साथ वायरलाइन  यूजर बेस में नेट वृद्धि 1.30 मिलियन थी। मई 2021 के अंत तक कुल वायरलाइन उपभोक्ताओं में शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं की हिस्सेदारी क्रमशः 90.93 प्रतिशत और 9.07 प्रतिशत थी। इसे भी पढ़ें: महंगे ही नहीं बेहद सस्ते में भी आते हैं 5G स्मार्टफोन, देखें सस्ते 5G मोबाइल फोंस की लिस्ट यहाँ

ब्रॉडबैंड ग्राहकों लेकर TRAI के आंकड़े क्या कहते हैं

टॉप 5 सेवा प्रदाताओं के बाजार के ब्रॉडबैंड (Broadband) क्षेत्र में मई 2021 के अंत में कुल ब्रॉडबैंड (Broadband) ग्राहकों का 98.80 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी थी। ये सेवा प्रदाता रिलायंस जियो (Reliance Jio) 434.23 मिलियन, एयरटेल (Airtel) 192.73 मिलियन, वोडाफोन आइडिया Vodafone Idea Vi) 119.64 मिलियन, 22.47 मिलियन के साथ बीएसएनएल, और 1.87 मिलियन के साथ अटरिया कन्वर्जेंस रहे हैं। मई 2021 के दौरान मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए कुल 7.28 मिलियन अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo