रिलीज़ के 40 दिन बाद भी कम नहीं हुआ है KGF: 2 का जादू, कर चुकी है इतनी कमाई

HIGHLIGHTS

जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर आएगी KGF: 2

KGF: 2 को वर्ल्डवाइड मिल रही है खूब सफलता

दुनिया की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है KGF: 2

रिलीज़ के 40 दिन बाद भी कम नहीं हुआ है KGF: 2 का जादू, कर चुकी है इतनी कमाई

KGF: चैप्टर 2 भारतीय फिल्म में हमेशा याद रखी जाने वाली फिल्म बन गई है. यश की यह फिल्म दुनिया में तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के 40 दिन रिलीज़ बाद भी वर्ल्डवाइड करोड़ों में कमाई कर रही है. सोमवार को 40वें दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1.87 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी बिच शुक्रवार को कंगना रनौत की 'धाकड़' (Dhaakad) फिल्म रिलीज़ हुई है. KGF की कुल कमाई अब बढ़कर 1227.68 करोड़ रुपये हो गई है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: 21 जुलाई को लॉन्च होगा Nothing phone (1), अब तक मिली ये जानकारी

KGF 2 को केवल किसी एक राज्य में ही नहीं, बल्कि फिल्म के सामने अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक की फ़िल्में टिक नहीं पाई हैं. KGF 2 के हिंदी वर्जन ने सबसे अधिक कमाई की है. 40 दिनों में फिल्म के हिंदी वर्जन ने 428 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है. देशभर में हिंदी सहित पांच भाषाओं में 850 करोड़ रूपये की कमाई की है. 

kgf 2

केजीएफ: चैप्‍टर 2 की कास्ट में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी और प्रकाश राज जैसे बड़े नाम शामिल हैं. कहानी में कोलार गोल्‍ड फील्‍ड्स में सोने की अवैध खुदाई और इस पर रॉकी की बादशाहत को दिखाया है. फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रेंटल पर पेश किया गया है. अगर आप थिएटर में फिल्म नहीं देख पाए हैं तो प्राइम वीडियो पर फिल्म देख सकते हैं. 27 मई से फिल्म बिना रेंट के OTT प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर आने वाली है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo