अब बिना कार्ड के भी ATM देगा पैसा, UPI से मिनटों में होगा काम, देखें प्रक्रिया

अब बिना कार्ड के भी ATM देगा पैसा, UPI से मिनटों में होगा काम, देखें प्रक्रिया
HIGHLIGHTS

बिना आपके Card के भी आप अपने ATM से पैसे निकाल सकेंगे

यह यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई/UPI) के जरिए संभव होगा

यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि मार्च 2021 तक, UPI ने पहली बार एक महीने में 5 बिलियन लेनदेन को पार किया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में देश भर के सभी एटीएम (ATM) में कार्डलेस (Cardless) कैश (Cash) विथ्ड्रॉ (Withdrawal) की शुरुआत करने का प्रस्ताव रखा है। इसे आसान शब्दों में कहें तो अगर प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है तो बिना आपके Card के भी आप अपने ATM से पैसे निकाल सकेंगे। यह यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई/UPI) के जरिए संभव होगा। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि मार्च 2021 तक, UPI ने पहली बार एक महीने में 5 बिलियन लेनदेन को पार किया। जो अपने आप में एक बड़ा नहीं बेहद बड़ा आंकड़ा है। 

कार्डलेस (Cardless) कैश (Cash) विथ्ड्रॉ (Withdrawal) सेवा की घोषणा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस महीने की शुरुआत में की थी। दास ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपने पहले मौद्रिक नीति बयान में कहा, "अब यूपीआई (UPI) का उपयोग करके सभी बैंकों और एटीएम (ATM) नेटवर्क पर कार्डलेस (Cardless) कैश (Cash) विथ्ड्रॉ (Withdrawal) सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है।" 

यह भी पढ़ें: BSNL ने उड़ाए सबके होश, अनलिमिटेड कॉलिंग ही नहीं अनलिमिटेड डाटा भी दे रही है कंपनी, जानें प्लान की कीमत

क्या है कार्डलेस (Cardless) कैश (Cash) विथ्ड्रॉ (Withdrawal)?

आइए अब जानते है कि आखिर कार्डलेस (Cardless) कैश (Cash) विथ्ड्रॉ (Withdrawal) क्या है? सरल शब्दों में, यह सेवा किसी को भी अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग किए बिना एटीएम (ATM) से पैसे निकालने की अनुमति देने वाली है। कैश (Cash)लेस ट्रांजेक्शन कैसे काम करेगा, इस पर अधिक प्रकाश डालते हुए, सोनाली कुलकर्णी, लीड फॉर फाइनेंशियल सर्विसेज, एक्सेंचर इन इंडिया, ने कहा कि एटीएम (ATM) जल्द ही UPI का उपयोग करके कैश (Cash) विथ्ड्रॉ (Withdrawal) का ऑप्शन दिखाने वाला है। 

how to withdraw cash without ATM card

कुलकर्णी ने दो तरीके बताए जिनके माध्यम से कार्डलेस (Cardless) एटीएम (ATM) विथ्ड्रॉ (Withdrawal) काम कर सकती है, लेकिन अभी भी अंतिम प्रक्रिया पर ज्यादा प्रकाश कोई नहीं डाल पाया है। 

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files: सिनेमाघर में कमाल करने के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर जल्द आ रही है फिल्म

यूपीआई (UPI) का उपयोग कर कार्ड रहित एटीएम (ATM) विथ्ड्रॉ (Withdrawal): पहली प्रक्रिया इस प्रकार हो सकती है 

  • ग्राहक को एटीएम (ATM) टर्मिनल पर अपनी रीक्वेस्ट डिटेल्स को दर्ज करना होगा
  • इसके बाद एटीएम (ATM) एक क्यूआर कोड जनरेट करेगा
  • इसके बाद एटीएम (ATM) से कैश (Cash) निकल जाने वाला है

यूपीआई (UPI) का उपयोग कर कार्ड रहित एटीएम (ATM) विथ्ड्रॉ (Withdrawal): दूसरी प्रक्रिया इस प्रकार हो सकती है

  • सबसे पहले, उपयोगकर्ताओं को एटीएम (ATM) टर्मिनल पर अपनी यूपीआई (UPI) आईडी और विथ्ड्रॉ (Withdrawal) होगी
  • फिर उपयोगकर्ताओं को एक UPI ऐप पर एक अनुरोध प्राप्त होगा
  • उन्हें मौजूदा UPI ऐप पासवर्ड का उपयोग करके लेनदेन को मंजूरी देनी होगी
  • सफल प्रमाणीकरण के बाद, एटीएम (ATM) में कैश (Cash) निकल जाने वाला है

how to withdraw cash without ATM card

शुरुआत करने के लिए, चुनिंदा बैंकों के लिए कार्डलेस (Cardless) एटीएम (ATM) निकासी सेवा उपलब्ध होगी। इनमें से कुछ बैंक इस प्रकार होंगे- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई/SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी/PNB), और अन्य।

यह भी पढ़ें: एलियन इंस्पायर्ड DOOGEE S98 Pro का पहला लुक आया सामने, जल्द लॉन्च होगा नया रग्ड स्मार्टफोन

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo