Google ने कुछ ऐप्स को Google Play Store से हटा दिया है, इसका कारण यह बताया जा रहा है कि इन ऐप्स में एक मलिशस कोड था, जो आपको प्राइवेसी को खतरा पैदा कर सकता था। अगर हम उन ऐप्स की बात करें तो जिन्हें Google Play Store पर बैन किया गया है तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इन ऐप्स में एक QR Code Detector App था, एक मौसम की जानकारी देने वाला ऐप था, साथ ही एक ऐप ऐसा भी था जो मुस्लिम प्रेयर आदि को लेकर बनाया गया था। इनके लॉन्च से पहले आपको जानकारी के लिए बात देते है कि इस लिस्ट में से कुछ ऐप्स ऐसे भी हैं जिन्हें लगभग 10 मिलियन बार डाउनलोड भी किया गया था। यानि ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह लोगों के बीच में काफी प्रसिद्ध ऐप भी थे। यह जानकारी सबसे पहले Wall Street Journal के माध्यम से सामने आ रही है।
आपको यहाँ जानकारी के लिए बता देते है कि एक गूगल प्रवक्ता ने BBC को बताया है कि, “Google Play Store पर सभी ऐप्स मात्र और मात्र Google की Policies के आधार पर ही होने चाहिए। यह डेवलपर आदि पर भी लागू होता है। हालांकि जब भी हम पाएंगे कि किसी भी ऐप ने किसी भी प्रकार से Google Policies का उल्लंघन किया है, तो हम कड़े कदम उठायेंगे।”
यदि आपके डिवाइस में उपरोक्त में से कोई भी ऐप है, तो हम आपको उन्हें जल्द से जल्द अनइंस्टॉल करने की सलाह देते हैं। अगर आप थोड़ी सी सर्च आदि करते हैं तो जाहिर है कि आपको एक बढ़िया विकल्प जरूर मिल जाने वाला है, लेकिन इन ऐप्स को लेकर आपको ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है, यानि इन ऐप्स को आपको अपने फोंस से अभी हटा देना चाहिए।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile