Google ने इन कारणों से बैन किए ये 10 जाने माने एंड्रॉयड ऐप, देखें लिस्ट

Google ने इन कारणों से बैन किए ये 10 जाने माने एंड्रॉयड ऐप, देखें लिस्ट
HIGHLIGHTS

Data Privacy समस्याओं के चलते Google ने लगभग 10 Android Apps को बैन कर दिया है

Google Play Store से हटाए गए इन ऐप्स में एक QR Code Scanner, एक मौसम की जानकारी देने वाला ऐप और एक मुस्लिम प्रेयर ऐप था

ऐसा भी कहा जा रहा है कि इन ऐप्स को फिर से Google Play Store पर लाया जा सकता है लेकिन पहले इन्हें Google Developer Content Policy पर खरा उतरना होगा

Google ने कुछ ऐप्स को Google Play Store से हटा दिया है, इसका कारण यह बताया जा रहा है कि इन ऐप्स में एक मलिशस कोड था, जो आपको प्राइवेसी को खतरा पैदा कर सकता था। अगर हम उन ऐप्स की बात करें तो जिन्हें Google Play Store पर बैन किया गया है तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इन ऐप्स में एक QR Code Detector App था, एक मौसम की जानकारी देने वाला ऐप था, साथ ही एक ऐप ऐसा भी था जो मुस्लिम प्रेयर आदि को लेकर बनाया गया था। इनके लॉन्च से पहले आपको जानकारी के लिए बात देते है कि इस लिस्ट में से कुछ ऐप्स ऐसे भी हैं जिन्हें लगभग 10 मिलियन बार डाउनलोड भी किया गया था। यानि ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह लोगों के बीच में काफी प्रसिद्ध ऐप भी थे। यह जानकारी सबसे पहले Wall Street Journal के माध्यम से सामने आ रही है। 

यह भी पढ़ें: Flipkart की धांसू डील: Rs 20,000 से भी कम में मिलेगा iPhone SE, देखें ऑफर

Android apps

आपको यहाँ जानकारी के लिए बता देते है कि एक गूगल प्रवक्ता ने BBC को बताया है कि, “Google Play Store पर सभी ऐप्स मात्र और मात्र Google की Policies के आधार पर ही होने चाहिए। यह डेवलपर आदि पर भी लागू होता है। हालांकि जब भी हम पाएंगे कि किसी भी ऐप ने किसी भी प्रकार से Google Policies का उल्लंघन किया है, तो हम कड़े कदम उठायेंगे।”

यह भी पढ़ें: क्या Oppo Find N से इन्सपायर होगा Oneplus Folding Phone? आइए एक नजर डालते हैं

यहाँ देखें कि आखिर कौन से ऐप्स को Google ने बैन कर दिया है

Google Play Store

  • QR & Barcode Scanner (Developed by AppSource Hub)
  • Speed Radar Camera
  • Wi-Fi Mouse (Remote Control PC)
  • Qibla Compass – Ramadan 2022
  • Simple Weather & Clock Widget (Developed by Difer)
  • Al-Moazin Lite (Prayer times)
  • Handcent Next SMS- Text With MMS
  • Smart kit 360
  • Audiosdroid Audio Studio DAW
  • Full Quran MP3-50 Languages & Translation Audio

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! धमाका कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाले Vivo फोन की कीमत में आई भारी गिरावट, देखें नई कीमत

यदि आपके डिवाइस में उपरोक्त में से कोई भी ऐप है, तो हम आपको उन्हें जल्द से जल्द अनइंस्टॉल करने की सलाह देते हैं। अगर आप थोड़ी सी सर्च आदि करते हैं तो जाहिर है कि आपको एक बढ़िया विकल्प जरूर मिल जाने वाला है, लेकिन इन ऐप्स को लेकर आपको ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है, यानि इन ऐप्स को आपको अपने फोंस से अभी हटा देना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: Motorola से OnePlus तक, ये 10 स्मार्टफोंस रेडिएशन के मामले में हैं सबसे खतरनाक

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo