‘महाराजा’ की भी बाप है ये वाली साउथ फिल्म, इमोशन और थ्रिलर देख घूम जाएगा दिमाग

‘महाराजा’ की भी बाप है ये वाली साउथ फिल्म, इमोशन और थ्रिलर देख घूम जाएगा दिमाग

हाल ही में विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ ने दर्शकों के बीच काफी हलचल मचाई, लेकिन इसके साथ ही एक और तमिल फिल्म ने अपने दमदार कंटेंट और संवेदनशील कहानी से लोगों के दिल जीत लिए। जिस तमिल फिल्म की हम बात कर रहे हैं वह है ‘Chithha’। समीक्षकों और दर्शकों दोनों की नजर में ‘Chithha’ को ‘महाराजा’ से भी बेहतर फिल्म करार दिया गया है। इस फिल्म ने अपनी इमोशनल गहराई और दमदार निर्देशन से साउथ सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Chithha के बारे में अधिक जानकारी

‘Chithha’ का निर्देशन S.U. Arun Kumar ने किया है, जो पहले भी अपनी गंभीर और रियलिस्टिक कहानियों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म का निर्माण Siddharth ने अपने प्रोडक्शन हाउस Etaki Entertainment के बैनर के तहत किया है। फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज़ हुई थी और इसे क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों से बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला।

Chithha की कहानी

‘Chithha’ एक गहन सामाजिक ड्रामा है, जिसमें एक चाचा और उसकी भतीजी के रिश्ते की दिल को छू लेने वाली कहानी को दिखाया गया है। सिद्धार्थ ने इसमें एक मिडल क्लास सरकारी कर्मचारी की भूमिका निभाई है जो अपनी भाभी और भतीजी के साथ एक सुकून भरा जीवन जी रहा होता है। लेकिन एक दिन उसकी भतीजी लापता हो जाती है, जिसके बाद शुरू होता है असली सफर जो भावनाओं और रोमांच से भरा होता है।

यह भी पढ़ें: साउथ वाली ओरिजनल Drishyam 3; अजय देवगन की फिल्म के लिए बनेगी खतरा? देखें ऐसा क्या करने वाले हैं मेकर्स

Chithha की कास्ट

इस फिल्म में सिद्धार्थ, सहस्र श्री और निमिषा सजयन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इनके अलावा अंजली नायर, ईश्वरी राव और अन्य प्रतिभाशाली कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।

रिव्यूज़ और सक्सेस

‘Chithha’ को तमिल सिनेमा की साल की सबसे संवेदनशील और रियलिस्टिक फिल्म माना गया है। इस फिल्म को IMDb पर 8.2/10 की रेटिंग मिली है। समीक्षकों ने खासतौर पर इसके सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर और सिद्धार्थ की एक्टिंग की खूब सराहना की है।

Chithha क्यों है खास?

‘Chithha’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक अनुभव है। यह दर्शाती है कि कैसे एक चाचा अपनी भतीजी के लिए पिता से बढ़कर बन सकता है। इमोशन, सस्पेंस और सामाजिक सच्चाई का ऐसा मेल शायद ही किसी और फिल्म में इस साल देखने को मिला हो। यही कारण है कि ‘Chithha’ को ‘महाराजा’ से भी अधिक सराहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Google का ये नया फीचर है वरदान, तीन दिन न खुलने पर खुद रीस्टार्ट होगा फोन, प्राइवेसी पर नहीं आएगी कोई आंच

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo