Google का ये नया फीचर है वरदान, तीन दिन न खुलने पर खुद रीस्टार्ट होगा फोन, प्राइवेसी पर नहीं आएगी कोई आंच
गूगल ने एंड्रॉइड यूज़र्स की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया है।
यह अपडेट Google Play Services के लेटेस्ट वर्जन 25.14 के ज़रिए धीरे-धीरे सभी यूज़र्स तक पहुंचाया जा रहा है।
इस फीचर का मुख्य उद्देश्य चोरी या खो जाने की स्थिति में फोन की जानकारी को दूसरों से बचाना है।
गूगल ने एंड्रॉइड यूज़र्स की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया है। इस फीचर के तहत, अगर आपका फोन तीन दिन तक लॉक और बिना इस्तेमाल के पड़ा रहता है, तो वह अपने आप रीस्टार्ट हो जाएगा। यह अपडेट Google Play Services के लेटेस्ट वर्जन 25.14 के ज़रिए धीरे-धीरे सभी यूज़र्स तक पहुंचाया जा रहा है।
Surveyरीस्टार्ट के बाद फोन पहुंचेगा BFU स्टेट में
जब फोन तीन दिनों तक अनलॉक न किया जाए, तो वह खुद से रीस्टार्ट होकर “Before First Unlock” (BFU) स्टेट में चला जाएगा। इस स्टेट में फोन की सभी जानकारी एन्क्रिप्टेड यानी सुरक्षित रहती है। खास बात यह है कि इस स्थिति में फोन तब तक अनलॉक नहीं होता जब तक यूज़र अपनी स्क्रीन लॉक क्रेडेंशियल्स (PIN, पासवर्ड या पैटर्न) नहीं डालता। फेस अनलॉक या फिंगरप्रिंट जैसे बायोमेट्रिक तरीकों से भी फोन नहीं खुलता।
यह भी पढ़ें: 60 सेकंड नहीं, अब WhatsApp Status पर वन शॉट में लगेगा 90 सेकंड तक का वीडियो, देखें कैसे करेगा काम
इस फीचर का मुख्य उद्देश्य चोरी या खो जाने की स्थिति में फोन की जानकारी को दूसरों से बचाना है। अगर किसी को आपका फोन मिल भी जाता है, लेकिन वह उसे तीन दिन तक अनलॉक नहीं कर पाता, तो फोन रीस्टार्ट होकर लॉक हो जाएगा और उसमें मौजूद डेटा तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।
iPhone और GrapheneOS जैसे प्लेटफॉर्म्स से प्रेरित
Google का यह फीचर कुछ हद तक iPhone के नए iOS 18.1 में आए “Inactivity Reboot” फीचर जैसा है। साथ ही, यह प्राइवेसी पर फोकस करने वाले GrapheneOS की भी याद दिलाता है। अच्छी बात यह है कि यह अपडेट Google Play Services के जरिए आ रहा है, यानी इसके लिए एंड्रॉइड का लेटेस्ट वर्जन होना ज़रूरी नहीं है।
यह फीचर Android फोन और टैबलेट्स पर लागू होगा, लेकिन स्मार्टवॉच जैसे Wear OS डिवाइस इसमें शामिल नहीं हैं। अगर आप अपने फोन का रोजाना इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए। लेकिन अगर आपके पास कोई सेकेंडरी फोन है जो तीन दिन तक बिना अनलॉक किए पड़ा रहता है, तो उसमें यह फीचर एक्टिव हो सकता है।
Google ने बताया है कि यह अपडेट सभी यूज़र्स को धीरे-धीरे आने वाले हफ्तों में मिलेगा।
यह भी पढ़ें: साउथ वाली ओरिजनल Drishyam 3; अजय देवगन की फिल्म के लिए बनेगी खतरा? देखें ऐसा क्या करने वाले हैं मेकर्स
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile