Squid Game Season 3 का फर्स्ट लुक आउट, फाइनल गेम के लिए हो जाओ तैयार, इस दिन आ रहा आखिरी सीज़न

Squid Game Season 3 का फर्स्ट लुक आउट, फाइनल गेम के लिए हो जाओ तैयार, इस दिन आ रहा आखिरी सीज़न
HIGHLIGHTS

यह सर्वाइवल ड्रामा जल्द ही एक ब्रांड न्यू सीजन के साथ लौट रहा है।

इस साउथ कोरियाई सीरीज के मेकर्स ने हाल ही में इसके अगले सीजन की रिलीज डेट की घोषणा की थी।

इस सीरीज को Hwang Dong-hyuk ने डायरेक्ट किया है।

Squid Game के फैंस एडवेंचर की एक और सीरीज में गोता लगाने और थ्रिलर से भरपूर रहस्यमयी गेम्स को देखने के लिए तैयार हो जाएं। इस सीरीज को Hwang Dong-hyuk ने डायरेक्ट किया है, और अब यह सर्वाइवल ड्रामा जल्द ही एक ब्रांड न्यू सीजन के साथ लौट रहा है। अब फैंस का इंतज़ार फाइनली खत्म होने वाला है क्योंकि Netflix ने आधिकारिक तौर पर Squid Game Season 3 की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

Squid Game Season 3 की रिलीज डेट

इस साउथ कोरियाई सीरीज के मेकर्स ने हाल ही में इसके अगले सीजन की रिलीज डेट की घोषणा की थी जिसका सबसे ज्यादा इंतज़ार किया जा रहा है। स्क्विड गेम सीजन 3 27 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसका खुलासा पहले ही हो गया था कि इस सर्वाइवल थ्रिलर शो को जून 2025 में रिलीज किया जाएगा।

Squid Game Season 3 का फर्स्ट लुक

शो के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने फाइनल सीजन का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए घोषणा की, “फाइनल गेम के लिए तैयार हो जाएं। ये रहा Squid Game Season 3 फ़ोटोज़ का फर्स्ट लुक, 27 जून को आ रहा है।”

यह भी पढ़ें: ये हैं Vodafone Idea के सुपर से ऊपर प्लांस, दो OTT ऐप्स का मज़ा एक ही प्लेटफॉर्म पर, एक-एक के बेनेफिट हैं धमाका!

Season 3 में क्या होगा?

दूसरे सीजन के एक दिलचस्प ट्विस्ट के साथ खत्म होने के बाद से ही फैंस इसके नए सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस नेटफ्लिक्स शो के दर्शक Lee Jung-jae को अपने सर्वाइवल के लिए लड़ते हुए देखने की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि सीजन 2 में उनके दिखावा करने वाले साथी प्लेयर ने उन्हें धोखा दे दिया। फैंस मास्क वाले व्यक्ति से पर्दा हटने और गेम्स के पीछे की सच्चाई जानने का इंतज़ार कर रहे हैं।

Squid Game का प्लॉट

Dong-hyuk के व्यक्तिगत वित्तीय संघर्षों से प्रेरित Squid Game 456 प्लेयर्स की जर्नी दिखाता है जो कर्जे में डूबे हुए हैं और उन्हें पैसों की हद से ज्यादा जरूरत है। वो प्लेयर्स एक बहुत बड़े कैश प्राइज़ के लिए अपनी जान खतरे में डालकर बच्चों के खेल खतरनाक तरीके से खेलते हैं।

Squid Game की कास्ट और क्रू

इस नेटफ्लिक्स शो को 2021 में अपने डेब्यू के बाद धीरे-धीरे दुनियाभर में बहुत बड़ी सफलता मिली। स्क्विड गेम को Han Heung-seok और Kim Ji-eun ने Siren Pictures Inc बैनर के तहत प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज में Lee Jung-jae, Park Hae-soo, और Wi Ha-joon लीड रोल में हैं।

यह भी पढ़ें: Panchayat का ‘बिनोद’ भी हंस हंस कर हो जाए लोटपोट, ऐसी हैं आपकी पूरी फैमिली के पेट में दर्द कर देने वाली ये वेब सीरीज, आखिरी वाली तो पागल ही कर देगी

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo