Panchayat का ‘बिनोद’ भी हंस हंस कर हो जाए लोटपोट, ऐसी हैं आपकी पूरी फैमिली के पेट में दर्द कर देने वाली ये वेब सीरीज, आखिरी वाली तो पागल ही कर देगी

Panchayat का ‘बिनोद’ भी हंस हंस कर हो जाए लोटपोट, ऐसी हैं आपकी पूरी फैमिली के पेट में दर्द कर देने वाली ये वेब सीरीज, आखिरी वाली तो पागल ही कर देगी
HIGHLIGHTS

अगर आप Amazon Prime Video की Panchayat के फैन हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसी ही हँसाने वाली वेब सीरीज के बारे में जानकारी लेकर आ गए हैं।

इन वेब सीरीज को देखकर तो ‘Panchayat’ का ‘बनराकस’ और ‘बिनोद’ भी हंसने लगे।

आपका पूरा परिवार इन वेब सीरीज को देखकर हंसी के मारे लोटपोट हो जाने वाला है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

हमारे देश में कहाँ आजकल मार-धाड़ और खून खराबे से लेकर एक्शन और थ्रिलर टाइप की वेब सीरीज और फिल्में बनना शुरू हो गई हैं, ऐसे में इन्हें देखकर कहीं कहीं दर्शक ऊब से गए हैं, असल में ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि सभी के जीवन में टेंशन का लेवल बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सभी चाहते हैं कि जैसे उन्हें कुछ समय परिवार के साथ मिल रहा है, वह कुछ ऐसा कंटेन्ट देखें जो पूरे परिवार के लिए हंसी का कारण बन जाए। इसी कारण Amazon Prime Video की Panchayat Web Series को इतने लोगों ने पसंद किया है। अगर आप Panchayat के सभी सीजन देख चुके हैं तो हम आपको आज बताने वाले है कि इसके अलावा आप किस कंटेन्ट को देख सकते हैं, और अपने परिवार के साथ हंसी के ठहाके लगा सकते हैं। इन वेब सीरीज के लिए मैं ऐसा कह सकता हूँ कि Panchayat के जिस बनराकस और बिनोद की कॉमेडी पर आप इतना हँसते हैं, वह भी इस कंटेन्ट को देखकर हंसने लग जाएँ। आइए जानते है कि Panchayat के अलावा आप किस कंटेन्ट के साथ हंसी के मारे में अपने पेट में दर्द कर सकते हैं।

The Aam Aadmi Family

कहाँ देखें: SonyLIV

The Aam Aadmi Family एक दिलचस्प और मजेदार वेब सीरीज है, इसमें आपको एक आम मिडल क्लास फेमिली से रूबरू होने को मिलने वाला है। इस शो में परिवार के रोज़मर्रा के जीवन, उनके खुशियाँ और छोटे-मोटे संघर्षों को बड़े देखा जा सकता है। इसमें दिखाई जाने वाली परिवारिक नोकझोंक भी आपको बेहद पसंद आने वाली है। आपको इस सेब सीरीज को जरूर देखना चाहिए, इसमें आपको Panchayat जैसा ही फ़ील आने वाला है।

यह भी पढ़ें: दर्शन को हो जाओ तैयार, खुलने वाले हैं Aashram के द्वार! ‘Baba Nirala’ से टकराएंगे Bhopa-Pammi, धमाकेदार होगा आश्रम का नया सीजन, इस जगह लगेगा दरबार

Gullak

कहाँ देखें: SonyLIV

Gullak एक बेहद बेहतरीन और दिल को छू लेने वाली वेब सीरीज़ है, जो एक छोटे शहर के परिवार के जीवन की झलक दिखाती है। मिश्रा परिवार की कहानियाँ, उनकी खुशियाँ, दुख, और उनकी डेली लाइफ आपको इस सीरीज में देखने को मिलने वाली है, जो आपसे कहीं न कहीं जुड़ी है। आपको इस सीरीज को देखकर ऐसा महसूस होने वाला है, यह तो मेरे साथ भी होता है। इस सीरीज को देखकर आप बेहद ज्यादा हंसने वाले हैं। इसे देखकर भी आपको Panchayat की याद आने वाली है। आपको इस वेब सीरीज को भी जरूर देखना चाहिए।

कहाँ देखें: Netflix

Maamla Legal Hai एक मजेदार कोर्ट ड्रामा और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण है, इस सीरीज में आपको एक अनोखे वकील की कहानी देखने को मिलती है, जो जुगाड़ लगाकर कुछ भी करना चाहता है। यह शो कानूनी मामलों के साथ-साथ कॉमेडी का लाजवाब तड़का आपको देता है। इस वेब सीरीज में आपको बेहतरीन कोर्ट मामले और उनके दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। मेरी राय में आपको इस वेब सीरीज को भी जरूर देखना चाहिए, यह आपको Panchayat से भी ज्यादा हंसा सकती है।

Ye Meri Family

कहाँ देखें: MXPlayer

Ye Meri Family 90 के दशक पर आधारित एक वेब सीरीज है, जो एक छोटे शहर के परिवार की सादगी, नासमझी, और बढ़ती उम्र के संघर्षों को दिखाती है। इस वेब सीरीज में आपको एक परिवार की छोटी-मोटी नोंक झोंक देखने को मिलने वाली है। इस सीरीज में आपको कुछ यह हल्के-फुल्के पल, कॉमेडी और परिवार के बीच के प्यार को देखने का मौका मिलने वाला है, इस सीरीज को देखकर आपको अपने पुराने दिन याद आ जाने वाले हैं।

Chacha Vidhayak Hain Humare

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

Chacha Vidhayak Hain Humare एक बेहतरीन कॉमेडी वेब सीरीज है, जिसमें एक युवा लड़का लोगों से यह कहता है कि उसका चाचा एक बड़ा राजनेता है। इस झूठ के कारण कई कॉमेडी घटना घट जाती हैं, और इसी बीच कुछ अजीब घटना भी घटती हैं। यह शो राजनीति, परिवार और रिश्तों पर आधारित कॉमेडी से लबालब भारी है, यह सीरीज आपको हंसी में झूमने के लिए मजबूर कर देने वाली है। आपको इस सीरीज को भी एक बार जरूर देखना चाहिए।

Mannphodganj Ki Binny

कहाँ देखें: MX Player

Mannphodganj Ki Binny एक छोटे शहर की लड़की बिन्नी की कहानी है, जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में होने वाले बदलाव से लड़ रही है। इस शो में बिन्नी के सपने, संघर्ष और जीवन की परेशानियों को कॉमेडी के साथ दिखाया गया है। यह कहानी न केवल एक लड़की के संघर्षों को दर्शाती है, बल्कि साथ ही उस समय की सामाजिक सच्चाइयों को भी अच्छे से प्रस्तुत करती है। आपको इस वेब सीरीज को भी एक बार जरूर देखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Kaushaljis Vs Kaushal OTT Release Date: आशुतोष राणा और शीबा चड्ढा की कॉमेडी से पहले देख लें ये 4 मज़ेदार फिल्में, एक मिनट भी नज़र नहीं हटा पाएंगे

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo