ना ‘मिर्जापुर’, ना ‘भौकाल’ और न ही ‘अपहरण’, जबरदस्त सस्पेंस और क्राइम से भरी है साउथ की ये फिल्म, रोंगटे खड़े कर देगा कहानी का अंत
आपने मिर्जापुर, भौकाल और अपहरण आदि वेब सीरीज को जरूर देखा होगा, इन सभी में क्राइम, खून खराबा और सस्पेंस अलग ही लेवल पर नजर आता है, हालांकि, जिस साउथ की फिल्म के बारे में हम आपको बताने वाले हैं। ये आपके रोंगटे खड़े कर देगी। असल में, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई है और OTT पर भी इस फिल्म में सुर्खियां बटोरी हैं। इस कहानी (Film) के सस्पेंस और घटनाओं को देखकर आपको आँखें खुली की खुली रह जाने वाली हैं। कहानी हर मोड़ पर एक नया ट्विस्ट लेकर आती है। यह एक मलयालम फिल्म है और इसे हम Office On Duty के तौर पर जानते हैं। इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन और गजब का सस्पेंस है जो आपको आखिरी तक अपने साथ बांधे राहत है। हालांकि, अगर कहानी फिल्म को आखिरी तक देखते हैं तो आपके रोंगटे ही खड़े हो जाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: ये काम कर लो AC चलाने के बाद भी कम आएगा बिजली का बिल, फिर कोई नहीं बताएगा ये पॉइंट्स
क्या है फिल्म की कहानी?
ऑफिस ऑन ड्यूटी फिल्म की कहानी एक ऐसे मोड़ से शुरू होती है जो आप सोच भी नहीं सकते हैं। असल में, फिल्म नकली आभूषणों की चोरी से शुरू होती है, जाँच के लिए एक पुलिस वाले को लगाया जाता है। हालांकि, जैसे जैसे जांच आगे बढ़ती है, वैसे वैसे एक नया ही मुद्दा सामने आने लगता है। शुरुआत में, ऐसा लगता है कि यह कहानी एक छोटे मोटे मामले को दिखाने वाली है, लेकिन अंत तक आते आते एक नए कांड का ही खुलासा होता है।
कहानी में, ड्रुग कांड सामने आता है, जो कुछ लोग मिलकर चला रहे होते हैं। हालांकि, जिस पुलिस वाले को ये केस सौंपा जाता है, वह इस जाल तो तोड़ने के काम में लग जाता है। इसके बाद ट्विस्ट पे ट्विस्ट शुरू हो जाते हैं। इन ट्विस्ट को देखकर आप स्क्रीन से बंधे रहने वाले हैं और अंत तक उठेंगे नहीं, ये मेरी गारंटी है।
कहाँ देख सकते हैं ‘Officer on Duty’
ऑफिसर ऑन ड्यूटी को अगर आप देखना चाहते हैं तो अप इसे Netflix पर देख सकते हैं। यहाँ या तो यह आपको लिस्टिंग में ही मिल जाने वाली है। इसके अलावा आप इसे सर्च बार में सर्च करके भी देख सकते हैं। यह एक दमदार सस्पेंस थ्रिलर है, जो आपको इस वीकेंड चौंका देने वाली है। इस फिल्म में आपको यह भी जानकारी मिलेगी कि आखिर बदले के लिए कोई किस हद तक जा सकता है। हालांकि, अंत तक आते आते केस सॉल्व हो जाता है और इसके बाद क्या होता है देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाने वाले हैं। इफ फिल्म की IMDb Rating 7.5 है।
फिल्म के मुख्य किरदार/कलाकार
- कुंचाको बोबन (हरीशंकर): एक गुस्सैल पुलिस इंस्पेक्टर, जो अपने अतीत के आघात से जूझ रहा है। कुंचाको ने इस किरदार में अपनी भावनात्मक और एक्शन रेंज को शानदार ढंग से दिखाया है।
- प्रियामणि (गीता): हरीशंकर की पत्नी, जो कहानी में सीमित समय के लिए है।
- जगदीश (चंद्रबाबू): नकली ज्वेलरी रैकेट चलाने वाला किरदार, जो कहानी में शुरुआती ट्विस्ट लाता है।
- विशाख नायर (क्रिस्टी सावियो): खतरनाक गैंग का लीडर, जिसका किरदार प्रभावी है।
- वैसाख शंकर (शाहुल हमीद), विष्णु जी. वरियर (सत्य मित्रन), रामजान मुहम्मद (श्याम बाबू) गैंग के अन्य सदस्य, जो कहानी में तनाव बढ़ाते हैं। इसके अलावा भी कहानी में लेया मैम्मन, ऐश्वर्या राज, अमित इपेन आदि हैं।
ऑफिसर ऑन ड्यूटी एक गजब और मनोरंजक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो कुंचाको बोबन की शानदार परफॉर्मेंस और जितु अशरफ के बेहतरीन निर्देशन को दिखाती है। यह फिल्म दर्शकों को रोमांच और भावनाओं का मिश्रण प्रदान करती है। अगर आप क्राइम थ्रिलर और मलयालम सिनेमा पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपके लिए एक शानदार अनुभव हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Ultra सीरीज़ पर धाकड़ छूट! S23, S24 और S25 Ultra हुए सस्ते, कौन-सा है आपके लिए बेस्ट?
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile